विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2024

DAP Crisis : खत्म होगा खाद का संकट ! नहीं रुकेगी बुवाई जल्द आ रहे डीएपी और यूरिया के रैक

MP DAP Urea Crisis : किसानों को इंतजार है कि जल्द उन्हें खाद मिले और उनकी बुवाई का कार्य पूरा हो. छतरपुर के किसान इन दिनों खाद के संकट से जूझ रहे हैं. जल्द ही जिले के हरपालपुर स्टेशन पर डीएपी और यूरिया के रैक पहुंचने वाले हैं.

DAP Crisis : खत्म होगा खाद का संकट ! नहीं रुकेगी बुवाई जल्द आ रहे डीएपी और यूरिया के रैक
DAP Crisis : खत्म होगा खाद का संकट ! नहीं रुकेगी बुवाई जल्द आ रहे डीएपी और यूरिया के रैक.

Fertilizer Crisis :  किसानों के लिए राहत की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जल्द एमपी के हरपालपुर स्टेशन पर डीएपी और यूरिया के रैक पहुंचने वाले हैं. छत्तरपुर में ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में रबी फसल बुवाई के लिए जिले में डीएपी खाद की लगातार कमी बनी हुई है, जिसके चलते जिले भर के किसान खाद के लिए कभी सेवा सहकारी समितियों, एमपी एग्रो कार्यालय के तो कभी विपणन संघ गोदाम के चक्कर लगा रहा है. अब तक जिले को मात्र 13 हजार 717 टन डीएपी उपलब्ध हुआ है.

जबकि बुवाई के लिए 25 हजार टन की जरूरत है, जिसके चलते अभी भी 1.05 लाख हेक्टेयर में गेहूं फसल की बुवाई रुकी हुई है, जबकि पूरे जिले में गेहूं फसल का रकबा 2.70 लाख हेक्टेयर है, जिसमें से 1.65 लाख हेक्टेयर में अब तक बुवाई हो पाई है.

बता दें, रबी सीजन में जिले में मौजूद 4.86 लाख हेक्टेयर जमीन में गेहूं, चना, मटर और सरसों के साथ जौ फसल की बुवाई की जा रही है, जिसके लिए जिले के किसानों को 25 हजार मीट्रिक टन डीएपी खाद की जरूरत है. वहीं, दूसरी ओर अब तक जिले को मात्र 13 हजार 717 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध हुआ है. इसलिए अभी भी जिले में रबी फसल बोनी के लिए 111 हजार 283 टन डीएपी खाद की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- रेप की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस ने मांगा मुर्गा! पीड़िता का पति बोला- जमीन बंधक रख दी रिश्वत

एक एक बोरी खाद के लिए तरस रहे किसान

बीते नवंबर माह की 26 तारीख को छतरपुर जिले को डीएपी की एक रैक मिली, जिसमें से 1974 टन डीएपी जिले को मिला. जिसे जिला प्रशासन ने जिलेभर की 60 सेवा सहकारी समितियों और प्राइवेट व्यापारियों को वितरित कर दिया गया. तब से जिले के किसान एक-एक बोरी डीएपी के लिए यहां से वहां भटक रहे हैं, जिसका फायदा उठाते हुए माफिया नकली डीएपी का ऊंचे दामों में बिक्री कर रहे हैं. जिले में डीएपी और यूरिया की लगातार तीन रैक आ रही हैं. जिसके बारे में जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को जानकारी है.

ये भी पढ़ें- MP में किसानों के लिए बड़ी खबर, Solar Pump की बढ़ेगी सब्सिडी, जल्द लगेंगे 50 हजार से ज्यादा पंप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close