विज्ञापन

कहीं आपके पास तो नहीं आया ऐसा शादी का कार्ड? ग्वालियर में कई सरकारी अफसरों को लगा लाखों का चूना

MP cyber crime: देश मे शादी विवाह का मौसम शुरू हो गया है और आमंत्रण पत्र भी आ रहे हैं, लेकिन अगर आपके पास सोशल मीडिया के जरिये कोई आमंत्रण पत्र आये तो इसे सोच समझकर खोलें क्योंकि उसके कारण आप सायबर ठगों के शिकार हो सकते हैं.

कहीं आपके पास तो नहीं आया ऐसा शादी का कार्ड? ग्वालियर में कई सरकारी अफसरों को लगा लाखों का चूना

MP cyber crime: देश मे शादी विवाह का मौसम शुरू हो गया है और आमंत्रण पत्र भी आ रहे हैं, लेकिन अगर आपके पास सोशल मीडिया के जरिये कोई आमंत्रण पत्र आये तो इसे सोच समझकर खोलें क्योंकि उसके कारण आप सायबर ठगों के शिकार हो सकते हैं. अब सायबर ठगों ने ठगी का नया तरीका अपना लिया है. वे शादी के कार्ड के जरिये आपका मोबाइल हैक करने में जुट गए हैं. 

अगर आपके मोबाइल पर कोई एपीके फाइल भेज रहा है तो सतर्क हो जाइए. ग्वालियर में ठग इस तरह कुछ लोगों को शिकार बनाने का प्रयास कर चुके हैं लेकिन असफल रहे. इससे पहले  ग्वालियर में ऐसे कई मामले आए हैं जिनमें आम लोगों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के नाम जैसी एपीके (एंड्राइड एप्लीकेशन पैकेज) फाइलों से प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों से साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं. इनमे नगर निगम के अफसरों के साथ राज्य प्रशासनिक सेवा के अफ़सर भी शामिल हैं. 

दो तहसीलदारों के खाते से पैसे उड़ाए

ग्वालियर जिले में ऑफिसियल ग्रुप में सरकारी योजनाओं के नाम पर भेजी गई एपीके फाइल को डाउनलोड करवाकर दो तहसीलदारों के खाते से पैसे उड़ाने का मामला सामने आया. भितरवार के तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह का मोबाइल हैक कर उनके खाते से उनके खाते से 65 हजार रुपये उड़ा दिये. इसी तरह घाटीगांव तहसीलदार दिनेश चौरसिया भी शिकार हो गए.

क्या है APK File? 

ग्वालियर सायबर थाना के प्रभारी अजय पंवार कहते है कि एपीके एंड्रॉयड फाइल होती है. ठग यह फाइल भेजकर धोखे से इंस्टाल करवा मोबाइल का पूरा नियंत्रण प्राप्त कर लेते हैं. एक बार एपीके डाउनलोड होने के बाद कांटेक्ट, लोकेशन, कैमरा, माइक्रोफोन, एसएमएस, कॉल लाग्स, गैलरी सहित अन्य एक्सेस मांगता है. लोग धोखे से पूरी पहुंच (एक्सेस) दे देते हैं और मोबाइल हैक हो जाता है. इसके बाद एसएमएस से लेकर ईमेल तक ठगों की पहुंच हो जाती है. गोपनीय जानकारियां प्राप्त कर अपराधी खातों से रुपये भी निकाल लेते हैं.

ठगी से कैसे बचें? 

यदि आपके वाट्सएप ग्रुप में किसी भी योजना, बैंक या आधार अपडेट के नाम पर कोई एपीके फाइल आती है, तो उसे भूलकर भी डाउनलोड न करें. एपीके फाइल के लिंक पर क्लिक न करें और अपने वाट्सएप में सेटिंग को आटो डाउनलोड पर न रखें. ऐसा न करने पर एपीके फाइल स्वयं ही डाउनलोड हो जाती है और आपके फोन तक अपराधियों की पहुंच हो जाती है.

ये भी पढ़ें-  खुदाई में मजदूर को मिली ऐसी चीज़ कि देखते ही फटी रह गई आंखें, अब मिलेंगे लाखों रुपये

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close