विज्ञापन

खुदाई में मजदूर को मिली ऐसी चीज़ कि देखते ही फटी रह गई आंखें, अब मिलेंगे लाखों रुपये

MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना में एक बार फिर से एक मजदूर की किस्मत चमक गई. यहां मजदूर को खदान की खुदाई में बेशकीमती हीरा मिल गया. 

खुदाई में मजदूर को मिली ऐसी चीज़ कि देखते ही फटी रह गई आंखें, अब मिलेंगे लाखों रुपये

Precious diamond found excavation: मध्य प्रदेश के  पन्ना में आज एक मजदूर की किस्मत उस समय चमक गई, जब उसे हीरा खदान में खुदाई के दौरान एक अदद चमचमाता बेशकीमती हीरा मिल गया. हीरे को देखा तो मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस 5 कैरेट 87 सेंट के नयाब हीरे की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. 

होगी नीलामी

पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने आज फिर एक नयाब हीरा उगला है.जिसने किसान को लखपति बना दिया है. बिलखुरा निवासी सुरेंद्र सिंह गौड़ ने कृष्णा कल्याणपुर पटी मे उथली हीरा खदान लगाई थी.हीरा कार्यालय से पट्टा लेकर पार्टनरों के साथ खदान खोदी. इसमें इन्हें 5.87 कैरेट का चमचमाता बेशकीमती हीरा मिल गया.

सुरेंद्र सिंह गौड़ मजदूरी का काम करके जीवन यापन करते हैं. लेकिन उन्हें बेशकीमती हीरा मिलने से किस्मत बदल गई है.

इस हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. जिसे 04 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट भवन में होने वाली नीलामी में बोली के लिए रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें Anti Naxal Operation: दिल्ली में शाह-साय की मीटिंग, नक्सलवाद के खात्मे के लिए फिर बनी ये रणनीति

81 नग हीरों की होगी नीलामी 

खनिज निरीक्षक डॉ.नूतन जैन ने बताया कि ग्राम बिलखुरा निवासी सुरेंद्र सिंह गौड़ ने कृष्णा कल्याणपुर पटी मे उथली हीरा खदान लगाई थी. जिसकी खुदाई मे आज उसे 5.87 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ. जिसे हीरा कार्यालय मे पहुंच कर जमा किया गया है। कलेक्टरेट भवन मे होने वाली हीरा नीलामी बोली के लिए रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बोली मे कुल 81 नग हीरे बोली के लिए रखे जाएंगे. जिनका वजन 241 कैरेट 47 सेंट है और इनकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ 80 लाख आंकी गई. 

ये भी पढ़ें 


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close