
Ujjain Crime: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक किशोरी की हत्या का रोचक तरीके से खुलासा हुआ है. यहां गांव में एक लड़की की उसकी सौतेली मां ने गला दबाकर हत्या की तो पिता ने सबूत मिटाने के लिए चुपके से अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन गांव के कुछ बच्चो ने घटना का वीडियो बनाकर पूरी पोल खोल दी. नतीजतन पुलिस ने दंपत्ति को गिरफ्तार कर बुधवार को पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
उज्जैन से करीब 45 किलोमीटर दूर माकड़ोन निवासी बालाराम उर्फ बालू पंवार की दूसरी पत्नी संगीता सौतेली बेटी मधु (उम्र 13 साल) को पसंद नहीं करती थी. घर के काम को लेकर दोनों में विवाद होते रहता था. यही वजह है कि संगीता ने 18 मई को मधु की गला दबाकर हत्या कर दी. इस दौरान घर पहुंचने पर बालू को घटना का पता चला तो उसने थाने में सुचना देने की जगह मधु के गले और शरीर से निशान मिटा दिए. फिर किसी को करंट लगने तो किसी को हार्ट अटेक से मौत होना बताकर शव अंतिम संस्कार कर दिया.
ऐसे खुला हत्या का राज
बालिका की संदिग्ध मौत का पता चलते ही पुलिस गांव पहुंच गई, लेकिन उसके पिता ने पुलिस के पहुंचने से पहले अंतिम संस्कार कर दिया. इसलिए पुलिस के पास कोई सबूत नहीं बचा, लेकिन श्मशान में अंतिम क्रिया से पहले बच्ची के गले से कंबल हटाने पर गांव के बच्चों ने वीडियो बना लिया. दो दिन बाद वीडियो सामने आया तो उसमें मृत मधु के गले पर गला घोटने के निशान साफ़ दिखे. इसी आधार पर पुलिस ने सौतेली मां संगीता और पिता बालू से पूछताछ की तो हत्या की पूरी कहानी सामने आ गई. नतीजतन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को गुमराह का प्रयास
एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि घरेलू विवादों के चलते संगीता बाई ने बेटी मधु का गला दबाकर हत्या की थी. पिता बालू पंवार ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी के साथ मिलकर बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया, ताकि हत्या को छुपा सके. जांच में मिले साक्ष्यों, तकनीकी विश्लेषण और बयानों के आधार पर हत्या चौंकाने वाला खुलासा हुआ. दोनों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- ये कैसा अस्पताल? न स्टाफ न सुविधाएं, एंबुलेंस का भी टोटा, मुंह चिढ़ा रहा दुर्ग का ग्राम अस्पताल