![Mandla News: कांग्रेस विधायक के घर मारपीट मामले में ट्रेनी IAS के खिलाफ उतरी कांग्रेस, पटवारी बोले- कार्रवाई नहीं हुई होगा उग्र प्रदर्शन Mandla News: कांग्रेस विधायक के घर मारपीट मामले में ट्रेनी IAS के खिलाफ उतरी कांग्रेस, पटवारी बोले- कार्रवाई नहीं हुई होगा उग्र प्रदर्शन](https://c.ndtvimg.com/2025-02/vn7ikdso_jitu-patwari-mandla_625x300_11_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Bichhiya MLA Assaulting Case: बिछिया के कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा (Narayan Patta) के घर में प्रशिक्षु आईएएस (Trainee IAS) ने की मारपीट के मामले में राजनीति गर्मा गई है. ट्रेनी आईएएस के खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस का खेमा उतर आया है और कार्रवाई की मांग कर रहा है. आरोप है कि ट्रेनी आईएएस ने जेसीबी ड्राइवर, उसके भाई और मां के साथ मारपीट की थी.
आरोप है कि ट्रेनी आईएएस के खिलाफ घुघरी थाने में कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
आज मंडला कलेक्ट्रेट में बिछिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक श्री नारायण पट्टा जी के साथ प्रशिक्षु आईएएस आकिब खान द्वारा की गई बदसलूकी पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 11, 2025
इस दौरान पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम जी, पूर्व विधायकगण अशोक मर्सकोले जी, विनय सक्सेना जी, संजीव उईके जी, जिला कांग्रेस… pic.twitter.com/iVWzeqs2uj
कलेक्टर ने 24 घंटे में कार्रवाई का दिया आश्वासन
कार्रवाई की मांग को लेकर मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जूती पटवारी भी मंगलवार को मंडला पहुंचे. उन्होंने आरोपी एसडीएम (ट्रेनी आईएएस) के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर से मुलाकात की. उन्होंने आधे घंटे तक बंद कमरे में जिला व पुलिस प्रशासन के साथ बातचीत की. इस दौरान कलेक्टर ने 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
अगर नहीं हुई कार्रवाई तो... : जीतू पटवारी
वहीं, जीतू पटवारी ने चेतावनी दी है कि आरोपी आईएएस आकिब खान (IAS Aqib Khan) के खिलाफ अगर तय समय में कार्रवाई नहीं हुई तो पूरी कांग्रेस पार्टी, नेता और विधायक उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे. साथ ही कांग्रेस ने विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने देने की चेतावनी दी है.
कांग्रेस नेताओं को किया संबोधित
वहीं, जूती पटवारी (Jitu Patwari) ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, मैं कांग्रेस के एक-एक सिपाही को पूरी तरह से आश्वस्त करना चाहता हूं, जोर-जुल्म की लड़ाई में जहां आपका पसीना गिरेगा, मैं वहां अपने खून की एक-एक बूंद बहाने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा!