विज्ञापन

Gwalior News: 'FIR दर्ज करो, कोई नौकरी नहीं खा जाएगा', पुलिसकर्मी पर भड़कीं पूर्व मंत्री, समर्थक बोला- यहां रह नहीं पाओगे

Gwalior News: पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पुलिसकर्मी को धमकाती दिख रही हैं. वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है.

Gwalior News: 'FIR दर्ज करो, कोई नौकरी नहीं खा जाएगा', पुलिसकर्मी पर भड़कीं पूर्व मंत्री, समर्थक बोला- यहां रह नहीं पाओगे

MP News in Hindi: पूर्व मंत्री इमरती देवी का थाने में पुलिसकर्मी को धमकाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि पुलिसकर्मी एफआईआर दर्ज नहीं कर रहा है. इसके बाद पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंची थीं.

कुछ दिन पहले कई लोगों ने डबरा स्थित बालाजी मंदिर के पुजारी सोनू महाराज से मारपीट की थी. आरोप है कि इस दौरान सोनू महाराज के परिवार की महिलाओं के साथ बदसलूकी की और उनके कपड़े भी फाड़ दिए थे. आरोप है कि इस घटना के बाद भी पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते केस दर्ज नहीं किया.

कुछ दिन पहले का वीडियो

इस मामले में पीड़ित परिवार के समर्थन में पूर्व मंत्री इमरती देवी अपने समर्थकों के साथ डबरा थाने पहुंची थीं. यह वीडियो उसी समय का बताया जा रहा है.

पूर्व मंत्री के समर्थक ने भी धमकाया

पूर्व मंत्री ने थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश को धमकाते हुए पूछा कि एफआईआर क्यों दर्ज नहीं कर रहे है. उन्होंने कहा, FIR दर्ज करो, तुम्हारी कोई नौकरी तो नहीं खा लेगा. इसके साथ ही पूर्वमंत्री के साथ थाने मे पहुंचे लोगों में से एक समर्थक ने भी पुलिसकर्मी को धमकाया है. उसने कहा कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं करोगे तो रह भी नहीं पाओगे.

ये भी पढ़ें- Street Dog Terror: मासूम का आधा गाल खा गया कुत्ता, चेहरे से गायब मिला मांस, नजारा देख डॉक्टर भी थर्राए!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close