MP Congress Candidates list: बड़वानी कांग्रेस (Barwani Congress) ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस (Congress) ने बड़वानी विधानसभा (Barwani Assembly Seat) से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पर भरोसा किया है. वहीं राजपूर विधानसभा से बाला बच्चन को उम्मीदवार (Candidate) घोषित किया है.
टिकट मिलने के बाद की पूजा-अर्चना
बड़वानी विधानसभा क्षेत्र 190 से कांग्रेस (Congress) ने राजन मंडलोई को टिकट दिया है. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने ढोल- नगाड़े बजाकर और आतिशबाजी कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं, राजन मंडलोई ने अपना टिकट फाइनल होने के बाद शहर के जम्मू गली स्थित गणेश मंदिर से गांव में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना की.
आदिवासी बहुल है बड़वानी सीट
बड़वानी आदिवासी बहुल इलाका है और यह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है.यहां से राजन मंडलोई को लगातार क्षेत्र में मेहनत करने का ईनाम मिला है. भाजपा उम्मीदवार और कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल के खिलाफ एकमात्र पॉवरफुल विकल्प होना भी उनको टिकट मिलने का एक कारण बताया जा रहा है.
बड़ी समस्या है रोजगार
टिकट मिलने के बाद राजन मंडलोई ने कहा कि जिले में वर्षों से परिवारवाद कायम है, जिसे खत्म करना है. उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र अति पिछड़ा हुआ है. यहां की सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है, जिसे ध्यान में रखकर आगे कार्य किये जाएंगे. उन्होंने अपने टिकट के लिए कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद दिया..
ये भी पढ़ें: Chhatarpur: जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में लगी आग, सभी मशीनें जलकर हुईं खाक
यहां फंसा है पेंच
हालांकि, बड़वानी जिले की सेंधवा और पानसेमल सीट से किसी का टिकट फाइनल नहीं हो पाया है, यहां अभी टिकट के दावेदारों में खींचतान चल रही है. जिसके बाद ये सीटें फिलहाल होल्ड पर रखी गई हैं. बड़वानी जिले के राजपुर (अनुसूचित जनजाति) से कांग्रेस ने कमलनाथ के करीबी और पांच बार के विधायक पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन को फिर से मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला पूर्व राज्य मंत्री देवी सिंह पटेल के पुत्र अंतर पटेल से होगा. 2018 के चुनाव में अंतर पटेल बहुत ही कम मतों (942 वोट) से बाला बच्चन से हार गए थे.