आज 10 तारीख है. मध्य प्रदेश के लिए ये तारीख काफी मायने रखती है, क्योंकि हर महीने इस तारीख को लाडली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) की किस्त हितग्राहियों यानी कि लाडली बहनों के खातों में ट्रांसफर की जाती है. इस बार मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा राज्य में 10 से 15 जनवरी 2024 तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह (Women Empowerment Week) मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr Mohan Yadav) द्वारा लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रूपये अंतरित करने से होगी. महिला सशक्तिकरण सप्ताह के दौरान विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिला स्तर पर लाडली लक्ष्मी (Ladli Lakshmi) फ्रेंडली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जायेगा, प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Examinations) में चयनित बालिकाओं का सम्मान, शौर्य दल (Shaurya Dal) के सदस्य जिन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया हो उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा ऐसी बालिकाएं जिनके द्वारा सूचना दी जाकर स्वयं का बाल विवाह (Child Marriage) रोका गया हो, को भी सम्मानित किया जाएगा.
महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन : शिवराज सिंह
ऑफिस ऑफ शिवराज के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से लिखा गया है कि "मध्यप्रदेश की मेरी लाड़ली बहनों, आज 10 तारीख तथा लाड़ली बहना दिवस है और आज ही आपके खाते में ₹1250 आने वाले हैं. महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है. अब लाड़ली बहनें, लखपति बनें, इस अभियान में जुटूंगा. मेरी सभी बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. वहीं शिवराज सिंह चौहान के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा गया है कि लाड़ली बहनों, आज 10 तारीख है. आपके आत्मसम्मान, खुशियों और सपनों के लिए जो किस्त आपके खाते में आती है, वो आज एक बार फिर आपके खातों में डाली जाएगी. मेरी बहनों के जीवन में खुशियों का सूरज हमेशा चमकता रहे, यही कामना है और इसके लिए मैं जीवन पर्यंत प्रयास करता रहूंगा.
यह भी पढ़ें : तेलंगाना में MP के पूर्व CM शिवराज सिंह ने कहा- अब लाडली बहने, लखपति बहने बने, इस अभियान में जुटूंगा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तेलंगाना (Telangana) के दौरे पर हैं. बुधवार को वह वारंगल में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. शिवराज ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम लोग कहते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे तब कई लोग कहते थे कि तारीख नहीं बताएंगे. लेकिन अब तारीख भी पता है और 22 जनवरी को पीएम मोदी (PM Modi) के हाथों से राम मंदिर (Ram Mandir) में भगवान रामलला विराजित होने जा रहे हैं. संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने 'रामराज' का मतलब भी बताया. पढ़ें पूरी खबर
अशोकनगर में गोली मारकर युवक की हत्या का मामला सामने आया है. 40 वर्षीय युवक को उसके पड़ोसी ने ही मौत के घाट उतार दिया. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल युवक को उसके परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना देहात थाना अंतर्गत पूजा कालौनी कबीरा रोड की है.
राजस्थान में विद्युत उत्पादन को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए कोयला आपूर्ति को लेकर राज्य विद्युत निगम मण्डल के सीएमडी आरके शर्मा छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. आरके शर्मा राज्य सरकार के आला अधिकारियों से मिलकर PEKB कोल ब्लॉक में खनन में आ रही समस्या को जल्द दूर करने की मांग रखेंगे. गौरतलब है कि राजस्थान विद्युत निगम को केंद्र सरकार से तीन खदान आवंटित हैं जिसमें से परसा ईस्ट केते बासन, परसा कोल ब्लॉक और केते एक्सटेंशन PEKB में फर्स्ट फेज की माइनिंग हो चुकी है. PEKB एक्सटेंशन को शुरू किया जाना है. पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश के इंदौर जू को अफ्रीकन जेब्रा मिल गया है. लंबे समय से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जेब्रा लाने की तैयारी थी. आखिरकार इंदौर जू को अफ्रीकन जेब्रा मिल ही गया. इंदौर जू से व्हाइट टाइगर देकर गुजरात से अफ्रीकन जेब्रा इंदौर लाया गया है. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत व्हाइट टाइगर गुजरात जू को दिया गया है. इंदौर जू को जेब्रा मिलने के बाद यह सेंट्रल इंडिया का पहला ऐसा जू हो गया है जहां अफ्रीकन जेब्रा भी मौजूद है.
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा सेवा न मिलने से पिछले माह एक वाइस चांसलर की मौत का विवाद अभी कम भी नहीं हुआ है क्योंकि वहां तड़पते वीसी को एम्बुलेंस न आने पर एक जज की कार ले जाने वाले विद्यार्थी परिषद के नेताओं पर डकैती का केस लगा दिया था. लेकिन न इससे रेल विभाग जागा और न ग्वालियर का स्वास्थ्य विभाग ने कोई व्यवस्था की. नतीजतन फिर एक युवक की ग्वालियर स्टेशन पर मौत हो गई. युवक को हार्ट अटैक आया तो रेलवे अधिकारी लगातार एम्बुलेंस के लिए स्वास्थ्य विभाग में कॉल करते रहे लेकिन वह तब तक नहीं पहुंची जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. विडंबना यह है कि अब रेलवे और स्वास्थ्य विभाग दोनों इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराने पर तुले हैं.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शिक्षित बेरोजगारों की लाइन लगी पड़ी हुई है. प्रदेश में ESB परीक्षाओं का आयोजन तो करता है लेकिन उसकी रिज़ल्ट देना ज़रूरी नहीं समझता. इसी कारण प्रदेश में युवा पढ़ रहे हैं, परीक्षाएं भी दे रहे हैं लेकिन इन परीक्षाओं (Competitive Exam) के नतीजे महीनों नहीं सालों से अटके हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर
इंदौर पुलिस ने आंख में मिर्ची डालकर लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गैस एजेंसी संचालक के साथ लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पहले साथ में बैठकर चाय पी और फिर फरियादी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर दो लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. दोनों आरोपियों से लूटे हुए रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं. अन्य वारदातों के बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
गुना सांसद केपी यादव ने बुधवार को अशोकनगर में गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले के कारसेवकों का सम्मान किया, जिन्होंने बाबरी मस्जिद ढहाने के समय कारसेवा की थी. इस दौरान सांसद केपी यादव ने पत्नी के साथ कारसेवकों पर पुष्पवर्षा की, साथ ही सभी कारसेवकों को 22 जनवरी के बाद अयोध्या ले जाकर रामलला के दर्शन कराने का आश्वासन भी दिया.
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है कि भारतीय संस्कृति और परम्पराओं को जीवित रखने के उद्देश्य से इस वर्ष भी "मित्र संक्रांति महोत्सव" का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पतंगबाजी (स्वदेशी मांझा) सहित गिल्ली-डंडा, सितौलिया, कबड्डी जैसे कई परंपरागत खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. हर्षोल्लास से भरे इस महोत्सव में आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं. यह कार्यक्रम रविवार, 14 जनवरी 2024 को सुबह 9 बजे से दशहरा मैदान, इंदौर में आयोजित होगा.
भारतीय संस्कृति और परम्पराओं को जीवित रखने के उद्देश्य से इस वर्ष भी "मित्र संक्रांति महोत्सव" का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पतंगबाजी (स्वदेशी मांझा) सहित गिल्ली-डंडा, सितौलिया, कबड्डी जैसे कई परंपरागत खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
- Pushyamitra Bhargav (@advpushyamitra) January 10, 2024
हर्षोल्लास से भरे... pic.twitter.com/ohyIT9Yx0t
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुनील कुमार जैन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री सुनील कुमार जैन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ प्रबंध संचालक , छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।#Chhattisgarh pic.twitter.com/hphmNipngy
- CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 10, 2024
कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जन भावनाओं का आदर किया है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा संविधान का सम्मान किया है। हमने हमेशा कहा कि न्यायालय का जो भी फ़ैसला होगा, वो हमें भी मंज़ूर है और देश को भी मंज़ूर है।
- MP Congress (@INCMP) January 10, 2024
जब कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा कि मंदिर बनना चाहिए तब कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ... pic.twitter.com/uD0cccpHgq
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ समय पहले ही वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को 20 वर्ष पूरे हुए हैं. बीते 20 वर्षों में इस समिट ने नए विचारों को प्लेटफॉर्म दिया है. इसने निवेश और रिटर्न के लिए नए गेटवे बनाए हैं. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की इस बार की थीम है- "गेटवे टू द फ्यूचर", 21वीं सदी की दुनिया का भविष्य हमारे साझे प्रयासों से ही उज्ज्वल बनेगा. भारत ने अपने G20 अध्यक्षता के दौरान भी वैश्विक भविष्य के लिए एक रोडमैप दिया है. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भी हम इस विज़न को आगे बढ़ा रहे हैं."
#WATCH गांधीनगर: PM मोदी ने कहा, "कुछ समय पहले ही वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को 20 वर्ष पूरे हुए हैं। बीते 20 वर्षों में इस समिट ने नए विचारों को प्लेटफॉर्म दिया है। इसने निवेश और रिटर्न के लिए नए गेटवे बनाए हैं। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की इस बार की थीम है- "गेटवे टू द... pic.twitter.com/gaf0UVYBNq
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024
लोकसभा के चुनाव में कार्यकर्ता में जोश भरने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता मंगलवार को भिंड पहुंचे. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, उपनेता हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह, विधायक लाखन सिंह, फूल सिंह बरैया सहित स्थानीय नेता मौजूद रहे. रात को शहर के व्यापार मंडल धर्मशाला में कार्यकर्ता को संबोधित किया. इस दौरान लाईट चली जाने के बाद मंच पर बैठे नेताओं ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर कार्यक्रम को जारी रखा. जीतू पटवारी ने कहा की मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री विधायकों को चुनना था, लेकिन मुख्यमंत्री को चुनने का काम दिल्ली ने किया.
गरियाबंद में दो नाबालिग द्वारा लाठी व कुल्हाड़ी से अपने बालिग मित्र की हत्या का मामला सामने आया है. घटना बीती रात की है, देवभोग थाना के पोड़ागुड़ा में मंगलवार की रात बेलाट नाले के किनारे 20 वर्षीय कैलाश यादव लहूलुहान हालत में पड़े होने की सूचना पर देवभोग पोलिस पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. जांच के बाद पता चला कि कैलाश अपने नाबालिग चचेरे भाई व नाबालिग दोस्त के साथ शाम को देखा गया था. शक के आधार पर दोनों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया कि शराब पीने के बाद विवाद हुआ तो लाठी व कुल्हाड़ी से मार दिया.
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाडली बहनों को ₹1576 करोड़ एवं हितग्राहियों को ₹341 करोड़ की पेंशन व आर्थिक सहायता का अंतरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया गया.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' अंतर्गत बहनों को ₹1576 करोड़ एवं हितग्राहियों को ₹341 करोड़ की पेंशन व आर्थिक सहायता का अंतरण https://t.co/9B58KZiqHu
- Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 10, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय से वीसी के माध्यम से #विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा के तहत मंडला और बैतूल जिले के लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद किया एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं से उनके जीवन में आए बदलावों के बारे में जाना।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/3IArOuxYwr
- Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 10, 2024
मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai से मंगलवार की शाम राज्य अतिथि गृह पहुना में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री @MundaArjun ने सौजन्य मुलाकात की।
- CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 10, 2024
- मुख्यमंत्री श्री साय को केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं।
- इस दौरान मुख्यमंत्री... pic.twitter.com/IqWqFxPKho
छत्तीसगढ़ के सीमए विष्णु देव साय ने अपना कार्यक्रम जारी करते हुए कहा आज रायपुर में देवतुल्य कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में उपस्थित रहूंगा.
आज रायपुर में देवतुल्य कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में उपस्थित रहूंगा। pic.twitter.com/zD3If4vJsE
- Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 10, 2024
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा "महिला सशक्तिकरण, हमारा प्रण" प्रदेश में आज से मकर संक्रांति उत्सव की शुरुआत हो रही है और मुझे प्रसन्नता है कि पहले दिन हम 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों को ₹1576 करोड़ की सहायता प्रदान करने जा रहे हैं. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. यही वजह है कि आज देश की नारी शक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. मेरी बहनों, मेरा आपसे यह वादा है कि आपके सशक्तिकरण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
"महिला सशक्तिकरण, हमारा प्रण"
- Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 10, 2024
प्रदेश में आज से मकर संक्रांति उत्सव की शुरुआत हो रही है और मुझे प्रसन्नता है कि पहले दिन हम 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों को ₹1576 करोड़ की सहायता प्रदान करने जा रहे हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के...
माननीय श्री @ChouhanShivraj जी ने प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के तहत आज तेलंगाना के वारंगल में पर्यावरण प्रेमियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पौधा लगाया।#OnePlantADay pic.twitter.com/Rcr2wseylu
- Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 10, 2024