MP-CG Top-10 Event News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार, 02 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) के दौरे पर हैं. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में आज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बदलाव यात्रा निकाल रही है, तो आइए जानते हैं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में.
पीएम मोदी का ग्वालियर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार, 02 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी 1900 हजार करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन की सौगात देंगे. पीएम दोपहर 2:55 बजे ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे. इसके बाद वो दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से मेला ग्राउंड पहुंचकर विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन व लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वे 5.25 बजे ग्वालियर से दिल्ली रवाना होंगे. बता दें कि मोदी का दो महीने में एमपी का ये आठवां दौरा है.
उज्जैन में रक्तदान शिविर का आयोजन
उज्जयिनी रक्त संचार संस्था की ओर से 2 अक्टूबर को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में निःशुल्क चिकित्सा भी की जाएगी. वहीं शिविर में रक्तदान भी कर सकते हैं. ये रक्त सिविल हॉस्पिटल को दिया जाएगा. बता दें कि शिविर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक दशहरा मैदान स्थित आस्था गार्डन में लगेगा.
बिलासपुर में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा आज
सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में बदलाव यात्रा निकाल रही है. ये यात्रा दोपहर 12 बजे गांधी चौक से शुरू होकर पुराने बस स्टैंड पहुंचेगी.
खंडवा सेठी की पुस्तक का विमोचन और काव्य संध्या आज
साहित्यकार आलोक सेठी की नई पुस्तक 'अजब-गजब दुनिया' का खंडवा में आज विमोचन किया जाएगा. ये विमोचन कार्यक्रम खंडवा स्थित पुरानी अनाज मंडी में शाम 7:50 बजे आयोजित की जा रही है. इस काव्य संध्या में देश के नामचीन कवि और हास्य कलाकर शिरकत करेंगे. इसमें कॉमेडियन एहसान कुरैशी, लेखक व गीतकार नीलोत्पल मृणाल और हास्य कवि और मंच संचालक संदीप शर्मा शामिल होंगे. हालांकि इससे पहले शाम 7.20 बजे दृष्टिबाधित बच्चों की आर्केस्ट्रा दिव्यदृष्टि टीम अपनी प्रस्तुति देगी.
राजनांदगांव में आज कबड्डी व चौसर स्पर्धा
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर राजनांदगांव के रतनभाट में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी व चौसर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में कबड्डी खेल के प्रथम स्थान पाने वाले को 5000 रुपये, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले को 4000 रुपये, तृतीय स्थान पर आने वाले को 3000 रुपये और चतुर्थ स्थान हासिल करने वाले टीम को 2000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएंगा. वहीं चौसर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले प्रतिभागी को 2001 रुपये, द्वितीय स्थान पाने वाले को 1001 रुपये और तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 501 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
ये भी पढ़े: Shivpuri : पुलिस स्टेशन के अंदर पुलिसकर्मी की पिटाई के आरोप में 9 गिरफ्तार
रायगढ़ में मरार समाज का शाकंभरी महोत्सव आज
छग कोसरिया मरार पटेल समाज सारंगढ़ की ओर से रायगढ़ में भव्य शाकंभरी महोत्सव का आयोजन किया गया है.
टीकमगढ़ में तिरंगा सद्भावना यात्रा
सोमवार, 2 अक्टूबर को टीकमगढ़ में तिरंगा सद्भावना यात्रा निकाली जा रही है. ये यात्रा आज दोपहर 12 बजे से मड़खेरा धाम बुडेरा से शुरू होगी. तिरंगा सद्भावना यात्रा रामनगर तिगैला, बड़ागांव, अजनोर, समर्रा, पठा, माडूमर होते हुए गांधी चौराहे पर पहुंचेगी. जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद यात्रा का समापन होगा.
ये भी पढ़े: PM Modi दो और पांच अक्टूबर को आएंगे MP, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास एवं लोकार्पण