
Chhattisgarh Top 10 : आज छत्तीसगढ़ से जुड़ी कई अहम घटनाएं सामने आईं, जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ में मार्च महीने में ही लू जैसे हालात बनने लगे हैं. तो वहीं, छत्तीसगढ़ का मरवाही का जंगल आग से भभक रहा है. इधर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया. जबकि दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष की बेटी बुरी तरह घायल हुई है.आइए, जानते हैं छत्तीसगढ़ में आज की टॉप खबरें, बस एक क्लिक में- हर खबर की हैडलाइन पर क्लिक करके पूरी खबर पढ़ें: -
आग की लपटों से भभक रहा एशिया का ग्रीन बेल्ट! भालू, लोमड़ी
छत्तीसगढ़ का मरवाही का जंगल आग से भभक रहा है. इस आगजनी की वजह से भालू, लोमड़ी, हिरण और अन्य जीव खतरे में पड़ गए हैं. जंगलों में यह आग प्राकृतिक नहीं बल्कि स्थानीय वनवासियों द्वारा लगाई जा रही है. ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए वन विभाग का भी सिर दर्द काफी बढ़ गया है.
छत्तीसगढ़ में मार्च में ही जानलेवा हुई गर्मी, बनने लगे लू जैसे हालात
छत्तीसगढ़ में मार्च महीने में ही लू जैसे हालात बनने लगे हैं. राजधानी रायपुर का तापमान शुक्रवार को 40 डिग्री के करीब पहुंच गया. वहीं, प्रदेश की संस्कारधानी के रूप में जाने जाना वाला शहर राजनांदगांव सबसे गर्म रहा है. राजनांदगांव का तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही न्यायधानी बिलासपुर और राजधानी रायपुर में भी लू जैसे हालात हैं.
आजादी के बाद पहली बार 4-G मोबाइल नेटवर्क से जुड़ा इलाका
छत्तीसगढ़ शासन के नियद नेल्ला नार योजना के तहत नक्सल प्रभावित इलाकों को बुनियादी सुविधाएं के साथ 4जी इंटरनेट से भी जोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित गांव टेक लगुडम में सुरक्षाबलों के प्रयासों के बाद अब जाकर मोबाइल टावर स्थापित किया जा सका है. मोबाइल टॉवर लगने से आस-पास के क्षेत्रों के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.
पूर्व CM बघेल के पुत्र चैतन्य ED में नहीं होंगे पेश, क्या बोले भूपेश ?
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल ने शनिवार को एक चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे बेटे को ईडी से पूछताछ के लिए कोई नोटिस नहीं मिला है. उन्होंने इस मौके पर ईडी और भाजपा पर विपक्ष के नेताओं को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ईडी सिर्फ बदनाम करने का काम करती है.
BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष की बेटी बुरी तरह घायल हुई है. जबकि 3 युवक भी गंभीर रूप से घायल हैं. इस घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक गाड़ी से निकलकर शराब की बॉटल लेकर झाड़ियों में फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है. इस हादसे की जांच में पुलिस जुट गई है.
छत्तीसगढ़ के 60 माओवादियों ने तेलंगाना में किया एक साथ सरेंडर
नक्सलियों खेमे को बड़ा झटका लगा है. एक साथ 60 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. तेलंगाना के भद्राद्री कोतागुडेम जिले में बड़ी संख्या नक्सलियों के सरेंडर करने के बाद नक्सल प्रभावित इलकों के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.हर कैडर के नक्सली शामिल हैं.
नक्सलियों को असलहा की सप्लाई करने वाले दो नक्सली गिरफ्तार
सुकमा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को असलहा समेत रसद की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसे पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. गिरफ्तार नक्सली सप्लायर मुचाकी सुरेश तेलंगाना स्टेट कमेटी और PLGA बटालियन नंबर 01 के नक्सलियों के लिये रसद व दैनिक उपयोगी सामाग्रियों को पहुंचाता था.