मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में रविवार, 1 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) खेलो एमपी यूथ गेम्स (Khelo MP Youth Games) का शुभारंभ करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करेंगे. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh)के बारे में जानते हैं.
आज से खेलो एमपी यूथ गेम्स का आगाज
खेलो एमपी यूथ गेम्स (Khelo MP Youth Games 2023) का आगाज रविवार, 1 अक्टूबर से होने जा रहा है. इसका शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान ( (Shivraj Singh Chouhan) भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 6:30 बजे करेंगे. कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल और युवा मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वर्चुअल माध्यम से जुड़ेगे. इसका आयोजन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी, कटनी और रीवा में 01 से 05 अक्टूबर 2023 तक 24 खेलों का किया जाएगा. एमपी यूथ गेम्स में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बेडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, खो-खो, कबड्डी, मलखम्ब, शूटिंग, वेटलिफ्टिंग, तैराकी, कुश्ती, टेबल-टेनिस, योगासन, ताईक्वांडो, व्हालीबॉल, क्याकिंग-केनोइंग, रोइंग, फेंसिंग, तीरंदाजी, शतरंज और टेनिस जैसे खेलों को शामिल किया गया है. बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान मशहूर गायिका शिल्पा राव और पवनदीप राजन मनमोहक प्रस्तुति देंगे.
आज सीहोर दौरे पर सीएम शिवराज
रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अशोकनगर और सीहोर के दौरे पर रहेंगे. सीएम अपने अशोकनगर दौरे के दौरान चन्देरी में जनदर्शन और महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं दोपहर 3 बजे सीहोर में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका, साड़ी और पानी का बोतल का वितरण करेंगे. साथ ही सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
सामाजिक सम्मेलनों से वोट साधने की कवायद जारी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 1 अक्टूबर को भोपाल में अलग अलग सम्मेलनों में शामिल होंगे. कमलनाथ सुबह 11:30 बजे भोपाल के भेल दशहरा मैदान में चौरसिया महाकुंभ में शामिल होंगे. वहीं दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में रजक समाज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके अलावा दोपहर 1 बजे पिछड़ा दलित विकास महासभा के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.जबकि शाम 6:00 बजे कायस्थ सम्मेलन में शामिल होंगे.
ये भी पढ़े: Chhindwara में गणेश प्रतिमा की झांकी का ट्रैक्टर ट्रांसफार्मर से टकराया, 2 की मौत, 1 घायल
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित
इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर को प्रशासन अकादमी भोपाल में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. ये कार्यालय दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगु भाई पटेल होंगे. समारोह में भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत और मध्य प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वहीं समारोह में भोपाल शहर के 80 वर्ष से अधिक उम्र के स्थानीय वरिष्ठ मतदाताओं को समानित किया जाएगा.
रायपुर में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करेंगे सीएम बघेल
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करेंगे. सीएम इस मौके पर चिन्हित वरिष्ठजनों को समाज कल्याण विभाग की ओर से इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर और डिजिटल श्रवण यंत्र प्रदान करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन दोपहर 12 बजे से रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में किया जाएगा.
ये भी पढ़े: Shahdol: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज
कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की कवायद आज से फिर शुरू होगी. स्क्रीनिंग कमेटी के संयोजक अजय माकन और पीसीसी प्रभारी सैलजा आज रायपुर के दौरे पर हैं. इसके अलावा सचिव सप्तगिरी उल्का भी आज रायपुर पहुंचेगे. वहीं शाम 4 बजे राजीव भवन में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी.
'दिशा समिति' की बैठक में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सीएम भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे सिविल लाईन्स रायपुर स्थित विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित राज्य स्तरीय 'दिशा समिति' की बैठक में शामिल होंगे.
रायपुर में नुआखाई महोत्सव का आयोजन
छत्तीसगढ़ उत्कल गांडा महिला मंच द्वारा आज सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए नुआखाई महोत्सव का आयोजन किया गया है. ये कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के शाहिद स्मारक भवन में किया गया है. इस कार्यक्रम में संबलपुर के रॉक स्टार रुक्कू सोनी और कॉमेडियन जोगेश जोजो शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़े: Indore Metro का ट्रायल रन पूरा, 2028 तक उज्जैन तक मेट्रो लाइन पहुंचाने का लक्ष्य