विज्ञापन

MP Top 10 News : सदन में गूंजा परिवहन घोटाला, भरभरा कर गिरा कांग्रेस मंच, सीधी में भीषण सड़क हादसा 

Top 10 News Today : मध्य प्रदेश की रोज़ाना की 10 बड़ी खबरों के लिए NDTV ने Top 10 News की शुरुआत की है. इसे हर दिन शाम 7 बजे पब्लिश किया जाएगा. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से बाखबर रहने के लिए पढ़िए प्रदेश की टॉप 10 खबरें सिर्फ एक क्लिक में.

MP Top 10 News : सदन में गूंजा परिवहन घोटाला, भरभरा कर गिरा कांग्रेस मंच, सीधी में भीषण सड़क हादसा 
MP Top 10 News : सदन में गूंजा परिवहन घोटाला, भरभरा कर गिरा कांग्रेस मंच, सीधी में भीषण सड़क हादसा 

Madhya Pradesh Top News: मध्य प्रदेश से आज कई महत्वपूर्ण खबरें सामने आईं. मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से 10 सवाल पूछकर बड़ा हमला बोला. वहीं , मध्य प्रदेश में विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेताओं के साथ सोमवार को कुछ ऐसा हुआ कि वह अस्पताल पहुंच गए. इधर,धार जिले में एक शौचालय का नामकरण मुगलकाल के सबसे क्रूरतम शासक के रूप में शुमार औरंगजेब के नाम पर करने से बवाल हो गया. जबकि इंदौर में एक सिरफिरे भांजे ने अंधविश्वास की जद में आकर अपनी 55 साल की मौसी को मौत के घाट उतार दिया. आइए आज की टॉप खबरों पर नज़र डालते हैं. हर खबर की हैडलाइन पर क्लिक करके पूरी खबर पढ़ें:  -

मध्य प्रदेश के सदन में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने सरकार को घेरा

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से 10 सवाल पूछकर बड़ा हमला बोला है. नेता सिंघार ने राज्य में हुए परिवहन घोटाले को लेकर कहा, "परिवहन घोटाले पर क्यों चुप है सरकार? सौरभ शर्मा सिर्फ छोटी मछली हैं, बड़े मगरमच्छों पर कब होगी कार्रवाई? प्रदेश पर कर्ज 4 लाख करोड़ से ज्यादा का हो चुका है. इसका हिसाब कब दिया जाएगा? क्या सरकार कर्ज चुकाने के लिए और कर्ज ले रही है ?

भोपाल में गिरा कांग्रेस का मंच, 7 नेता घायल, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश में विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेताओं के साथ सोमवार को कुछ ऐसा हुआ कि वह अस्पताल पहुंच गए. दरअसल, कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान बनाई गई मंच गिरने से कई नेता घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्व विधायक रवि जोशी, वरिष्ठ नेता राजीव सिंह, प्रवक्ता रोशनी यादव और वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल इस हादसे में घायल हो गए. 

बेखौफ बदमाश कांग्रेस नेता का गला रेत कर हुआ फरार 

मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले में कांग्रेस नेता और पार्षद पति पर चाकू से हमला हो गया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना ज़िले के एनकेजे थाना के जगजीवन वार्ड से सामने आई है. वारदात में घायल हुए कांग्रेसी नेता व पार्षद पति का नाम आफताब अहमद है. बताया जा रहा है कि आफताब अहमद पर एक शख्स ने अचानक चाकू से हमला कर दिया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया. 

सीधी में सड़क हादसा, मुंडन कराने निकला परिवार, 8 की मौत 

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए. यह हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ. दरअसल, तूफान वाहन में लगभग 22 लोग सवार थे, मैहर शारदा देवी मंदिर में मुंडन कराने जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

अब AI की मदद से कंट्रोल होगा इंदौर, कैसे बनेगा सिग्नल फ्री ? 

मध्य प्रदेश सरकार राज्य की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर को ‘यातायात सिग्नल' मुक्त शहर बनाने की योजना पर काम कर रही है. रविवार को एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात प्रबंधन को अधिक ‘स्मार्ट' और कुशल बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का भी उपयोग होगा जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

मुगल शासक 'औरंगजेब' के नाम से शौचालय का नामकरण, गर्माया मुद्दा

धार जिले में एक शौचालय का नामकरण मुगलकाल के सबसे क्रूरतम शासक के रूप में शुमार औरंगजेब के नाम पर करने से बवाल हो गया है. हिंदराज युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगरपालिका के शौचालय का नामकरण औरंगजेब के नाम से कर दिया और पोस्टर भी चिपकाए दिए.

23 साल की युवती टीचर से रेप,  वायरल किए फोटो और वीडियो

ग्वालियर में एक कोचिंग संचालक ने उसके यहां पढ़ाने वाली एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोप है कि उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब शिक्षिका ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.

अंधविश्वास में आकर भांजे ने मौसी का गला रेता, बताई ये वजह 

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सिरफिरे भांजे ने अपनी 55 साल की मौसी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी भांजे को शक था कि उसकी मौसी ने तंत्र-मंत्र किया, जिसके कारण उसे संतान नहीं हो रही थी. इसी शक में उसने मौसी को मौत के घाट उतार दिया. मृतका का नाम अमानत बाई है.

कांग्रेस में भीतरघात करने वालों पर दिग्विहाय सिंह ने साधा निशाना 

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को पर्दे के पीछे से BJP का समर्थन करने वाले कांग्रेस नेताओं पर राहुल गांधी की ओर से एक दिन पहले की गई सख्त टिप्पणी की सराहना की. उन्होंने कहा कि गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें हिंदुओं के नाराज होने के डर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ नहीं बोलने को कहा गया था.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close