विज्ञापन

MP Bypoll 2024: बीजेपी पर वार, शिवराज पर तंज, विजयपुर में क्या बोले सचिन पायलट?

MP By Election 2024: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने गुरुवार को दावा किया कि भाजपा की लोकप्रियता घट रही है, क्योंकि लोग उसकी "नीतियों" और "एजेंसियों के दुरुपयोग" से तंग आ चुके हैं.

MP Bypoll 2024: बीजेपी पर वार, शिवराज पर तंज, विजयपुर में क्या बोले सचिन पायलट?

MP By Election 2024: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने गुरुवार को दावा किया कि भाजपा की लोकप्रियता घट रही है, क्योंकि लोग उसकी "नीतियों" और "एजेंसियों के दुरुपयोग" से तंग आ चुके हैं. उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में इंडिया ब्लॉक की जीत की भविष्यवाणी की. 

पायलट ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आवास पर संवाददाताओं से कहा, "पूरे देश में भाजपा का ग्राफ गिर रहा है और इंडिया ब्लॉक महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी चुनाव जीतेगा. मैं जमशेदपुर (झारखंड) गया हूं और वहां एकतरफा लहर चल रही है." इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी मौजूद थे. 

बीजेपी नेताओं पर लगाया ये आरोप

पायलट राजस्थान की सीमा से लगे श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करने यहां पहुंचे थे. 

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं पर चुनाव के दौरान निम्नस्तरीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान “मंगल सूत्र छीनने” और “आपकी भैंसें छीन लेने” जैसी टिप्पणियों और हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा “बटेंगे तो कटेंगे” जैसी टिप्पणियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे' जैसे सकारात्मक नारे देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने कहा, “इस तरह की संस्कृति को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. देश के लोग अब सत्ता और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और ध्रुवीकरण को लेकर भाजपा से तंग आ चुके हैं.” 

‘उपचुनाव के नतीजे 2028 के विधानसभा चुनावों में अपनी छाप छोड़ेंगे'

पायलट ने झारखंड के हेमंत सोरेन और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल जैसे दो मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी को लेकर भी भाजपा की आलोचना की और उस पर राजनीतिक लाभ के लिए केंद्रीय एजेंसियों का शोषण करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, वर्तमान पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्षी भारतीय ब्लॉक के नेता देश को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं और मध्य प्रदेश में उपचुनाव के नतीजे 2028 के विधानसभा चुनावों में अपनी छाप छोड़ेंगे.

विजयपुर के अलावा, 13 नवंबर को बुधनी निर्वाचन क्षेत्र में भी उपचुनाव होगा, जिसका प्रतिनिधित्व पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान करते थे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. वायनाड सहित विभिन्न राज्यों में उपचुनाव के परिणाम, जहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, और झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए संतोषजनक होंगे और परिणामों का भविष्य के चुनावों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा. विजयपुर में कांग्रेस ने वरिष्ठ आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है.

इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के मौजूदा विधायक रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी। वह भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ रहे हैं. रावत ने 1990, 1993, 2003, 2008, 2013 और 2023 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में विजयपुर से छह बार जीत हासिल की थी. झारखंड में कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घुसपैठ को बढ़ावा देने के भाजपा के आरोप के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पायलट ने पूछा, "देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है? वे अपनी जिम्मेदारियों से बचते हुए आरोप लगा रहे हैं." 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल वोट के लिए चुनाव से पहले 'एक चुनाव, एक राष्ट्र', गाय और भगवान जैसे मुद्दे उठाती है और औद्योगीकरण, रोजगार, सड़क और पानी के क्षेत्रों में अपने प्रदर्शन के बारे में कभी बात नहीं करती है. मुफ्तखोरी की संस्कृति और मध्य प्रदेश के 

शिवराज पर तंज

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रिय योजना 'लाडली बहना योजना' के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने कहा कि अगर योजना इतनी अच्छी थी तो चौहान को सीएम पद से क्यों हटाया गया. पायलट ने कहा कि एक तरफ भाजपा मुफ्त में मिलने वाली चीजों को रेवड़ी कहती है और दूसरी तरफ देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का श्रेय लेना चाहती है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "कांग्रेस और अन्य दल अगर समाज के वंचित तबके की मदद करना चाहते हैं तो उसे रेवड़ियां कहते हैं, जबकि ऐसा करते समय वे खुद को अन्नदाता और दानदाता कहते हैं."

पायलट ने कहा कि भले ही मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है (राज्य और केंद्र में एक ही पार्टी की), लेकिन बेरोजगारी अभी भी बढ़ रही है और किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने पूछा, "इसे कौन रोकेगा." जम्मू-कश्मीर के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए और कहा कि वहां चुनाव सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हुए थे, न कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान धमकी मामले में आया नया मोड़, पूछताछ में फैजान ने किया ये दावा, अब आगे क्या ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close