Shahrukh Khan: फिल्म स्टार शाहरुख खान को मिली धमकी मामले को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. मुंबई पुलिस ने रायपुर के शख्स फैजान खान को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. मुंबई की बांद्रा पुलिस गुरुवार को रायपुर पहुंची. पुलिस ने रायपुर के पंडरी थाने स्थित अशोक आइकॉन से फैजान को हिरासत में लिया और थाने में पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसका मोबाइल गुम हो गया था.
बांद्रा थाने में आया था कॉल
NDTV से बात करते हुए सीएसपी अजय कुमार ने बताया मुंबई पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने मोबाइल गुम होने की जानकारी दी, जिसपर उसे नोटिस देकर छोड़ दिया. अजय कुमार ने बताया फैजान के नंबर से पांच नवंबर को बांद्रा थाने में कॉल किया गया था, जिस आधार पर बांद्रा पुलिस रायपुर पहुंची थी.
कॉल करने वाले ने फिरौती मांगी थी
मिली जानकारी के अनुसार, शाहरुख को ये धमकी बीते 5 नवंबर को दी गई थी. दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर लैंडलाइन नंबर पर कॉल करके दी गई थी. ये कॉल पिक किया था बांद्रा पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल संतोष घोड़के ने. शख्स ने फिरौती की मांग की थी और न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
ये भी पढ़ें- सलमान के बाद अब शाहरुख को रायपुर से मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप
क्यों नहीं थम रहा धमकियों का सिलसिला?
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को धमकी मिलने के बाद एक सवाल फिर से उठ खड़ा हुआ है कि आखिर धमकियों का सिलसिला कब थमेगा? क्योंकि अभी सलमान खान को मिली धमकी का मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि अब शाहरुख खान को मिली धमकी के बाद से हड़कंप मचा है.
ये भी पढ़ें- सीएम मोहन यादव को किसने बताया 'छुटभैया नेता', बीजेपी ने कहा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे