MP Passenger Bus Fire: गुड़गांव से पन्ना जा रही यात्री बस में भीषण आग लग गई. इस आगजनी में पूरी बस जलकर खाक हो गई. बता दें कि इस बस में 45 यात्री सवार थे. ऐसे में इन यात्रियों की जान खतरे में आ गई. हालांकि यात्रियों और ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. यह मामला ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का है.
45 यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग
पन्ना जा रही बस जैसे ही ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में पहुंची वैसे ही उसमें आग लग गई. आग लगने से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस यात्री बस में तकरीबन 45 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. हालांकि बड़ी मुश्किल से यात्रियों की जान बची है.
पूरी तरह जलकर खाक हो गई यात्री बस
जानकारी के मुताबिक, देर रात चलती बस के टायर से अचानक चिंगारी निकलने से लगी. हालांकि एक यात्री की नजर टायर पर पड़ी और इसकी जानकारी बस ड्राइवर को दी. ड्राइवर ने सूझबूझ से मुंबई हाईवे पर सड़क किनारे गाड़ी को रोक दिया और तुरंत सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा. साथ ही यात्रियों की मदद से बस से सामान भी निकाल ली गई. हालांकि कुछ यात्रियों की बस में रखी हुई सामान जलकर खाक हो गई. बता दें कि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है.
गुड़गांव से पन्ना जा रही यात्री बस में लगी आग, जलकर खाक हो गई पूरी बस, 50 यात्री थे सवार#MadhyaPradesh pic.twitter.com/3ZfRAEIikS
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 25, 2025
बस में 45 यात्री थे सवार
दरअसल, सोमवार की शाम हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव) से पन्ना मध्य प्रदेश के लिए वीडियो कोच बस नंबर UP93 CT-6747 रवाना हुई थी. बस में 45 यात्री सवार थे. रात करीब 12 बजे ज़ब बस ने मुरैना जिले की सीमा पार करके ग्वालियर की सीमा मे प्रवेश किया तब ज्यादातर यात्री सोने की तैयारी मे थे. हालांकि पुरानी छावनी क्षेत्र के हाईवे से गुजर रही थी तभी एक यात्री ने तार से चिंगारी निकलने की बात चालक को बताई. चालक ने भी देखा और गंभीर स्थिति को भांपकर फटाफट गाड़ी को सड़क किनारे रोक दी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाला गया.
हालांकि कुछ यात्रियों का सामान निकाल लिया गया, जबकि ज्यादातर सामान उसी में जलकर राख हो गया, क्योंकि महज बीस मिनट में आग की लपटों ने पूरी तरह से बस को अपनी चपेट में ले लिया.
घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन, पुलिस के अफसर और फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी. लोगों का कहना है कि अगर लोग सो चुके होते तो यह घटना बड़ी घटना में बदल सकती थी, लेकिन भगवान की कृपा और चालक की तत्परता और यात्रियों के धर्यपूर्वक उतरने से सभी लोग सुरक्षित निकल गए.
ये भी पढ़ें: MP का 'ताजमहल' ! 3500 फीट ऊंचाई पर प्यार की गवाही देता ये किला... ऐतिहासिक इमारत के बीच दफन है अमर प्रेम कहानी