
MP Supplementary Budget 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. मोहन सरकार मंगलवार, 11 मार्च को द्वितीय अनुपूकर बजट और आर्थिक सर्वेक्षण-2025 पेश करेगी. यह अनुपूरक बजट 11 हजार करोड़ से ज्यादा का हो सकता है. इसके बाद राज्यापाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. वहीं 12 मार्च को उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे.
मोहन सरकार लाएगी दूसरा अनुपूरक बजट
राज्य सरकार बजट के पहले दूसरा अनुपूरक बजट लेकर आ रही है. उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे. जानकारी के मुताबिक, दूसरा अनुपूरक बजट 11 हजार करोड़ से ज्यादा का हो सकता है. दरअसल, बजट पेश होने के बाद एक माह के लिए सरकार को खर्च चलाने के लिए राशि की आवश्यकता होगी.
हंगामेदार रहेगा सदन का दूसरा दिन
विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में कांग्रेस सौरभ शर्मा मामले को लेकर सरकार को घेर सकती है. इस मामले को लेकर कांग्रेस के कई विधायकों ने कई सवाल लगाए हैं. वहीं बीजेपी नेता प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर भी सदन में हंगामे के आसार हैं.बता दें कि बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक काले नकाब पहनकर सदन पहुंचे थे और गांधी प्रतिमा के पास सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी.
प्रश्नकाल के बाद पेश किया जाएगा दूसरा सप्लीमेंट्री बजट
मंगलवार, 11 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरा सप्लीमेंट्री बजट पेश किया जाएगा. इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण आएगा. फिर राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. बुधवार, 12 मार्च को साल 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा लगभग 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश करेंगे. इस बार बजट 15 से 20 फीसदी की ग्रोथ रेट के साथ पेश होने की उम्मीद है.