
ED Raid Bhupesh Baghel house: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम भूपेश बघेल से जुड़े लोगों के 14 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है. ED ने पूर्व सीएम के साथ बेटे चैतन्य बघेल के घर भी छापा मारा है. बता दें कि ईडी ने पूर्व सीएम बघेल के भिलाई के पदुम नगर स्थित घर पर छापा मारा है.
कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि ED की टीम कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में पूछताछ कर सकती है. फिलहाल ED की टीम कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाल रही है.
14 ठिकानों पर ED का छापा
जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है. भूपेश बघेल सहित कुल 14 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के यहां भी ईडी की टीम पहुंची है.
ED के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम के ठिकानों पर हुई इस कार्रवाई से राजनीति में हलचल मच गई है. इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित घर के सामने ईडी के खिलाफ नारेबाजी की.
ED की कार्रवाई पर भूपेश बघेल का बयान आया सामने
ईडी की कार्रवाई के बीच कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है. अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.
सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 10, 2025
अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.
-…
ये भी पढ़े: Sidhi Accident: सीधी में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत, 14 घायल; बच्चे का मुंडन कराने मैहर जा रहा था परिवार