विज्ञापन

MP Budget Session 2025: विधानसभा में सहकारिता संशोधन विधेयक पारित, विपक्ष ने किया वॉक आउट

Cooperative Amendment Bill: एमपी विधानसभा में सहकारिता विभाग का सहकारिता संशोधन विधेयक पारित हो गया. इस दौरान विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया.

MP Budget Session 2025: विधानसभा में सहकारिता संशोधन विधेयक पारित, विपक्ष ने किया वॉक आउट

Madhya Pradesh Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा में सत्र के अंतिम दिन सोमवार को सहकारिता संशोधन विधेयक (Cooperative Amendment Bill) पारित हो गया. इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ और सहकारिता संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष ने वॉक आउट भी किया. सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने जब विधेयक को पटल पर रखा तो विपक्ष ने कई सवाल उठाए.

विधेयक को पटल पर रखते हुए सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमारी सरकार सोसाइटी संशोधन विधेयक चुनाव रोकने के पक्ष में नहीं है, भाजपा सरकार चुनाव को लेकर प्रतिबद्ध है. कांग्रेस विधायक भवर सिंह के विधेयक पर सवाल उठाने पर सहकारिता मंत्री सारंग ने कहा कि हमारा इज ऑफ डूइंग बिजनेस का प्लान हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भंवर सिंह सदन को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब सरकारी कर्मचारी के अलावा बैंक का कर्मचारी भी प्रशासक बन सकता है.

कॉपरेटिव पब्लिक प्राइवेट पार्टनर्शिप जैसी योजना देश में मिसाल बनेगी. साथ ही कहा कि जिस तरह ट्रिब्यूनल के चेयरमैन बनने की प्रकिया होती है, वैसी ही इसी प्रक्रिया होगी. सारंग ने माना सदन के अंदर सहकारिता विभाग में अधिकारी की कमी है. इसलिए रिटायर्ड व्यक्ति को शामिल करने की योजना है.

कांग्रेस सरकार गिरने का मुद्दा गूंजा

वहीं, विधानसभा में कांग्रेस की सरकार गिरने का मुद्दा एक बार फिर प्रश्नकाल में चर्चा आया. इस दौरान कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल (Ajay Singh) ने कहा भ्रष्टाचार का खुलासा न हो, इसलिए 15 महीने में ही हमारी सरकार आपने गिरा दी. इस पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) ने कहा कि आपके विधायक पार्टी छोड़कर चले गए. तब हमने जनता की सेवा करने के लिए सरकार बनाई. आपके शासन में 15 महीने में ही इतनी अराजकता फैल गई थी कि जनता में असंतोष था, इसलिए कांग्रेस के विधायक छोड़कर गए.

ये भी पढ़ें- खुदाई में निकला प्राचीन कमरा, कई गुप्त रास्तों से जुड़ा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close