
Downturn in Chhatarpur Results : बीते दिन यानी कि बुधवार को मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए. इस साल रिजल्ट प्रतिशत 10वीं का 58 % और 12वीं का 64.49% रहा. इस साल 12वीं में 132 बच्चे और 10वीं के 82 बच्चे मेरिट लिस्ट में आए हैं. आज गुरुवार को छतरपुर जिले के माध्यमिक परीक्षा मंडल (Secondary Examination Board) ने भी कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. छतरपुर जिले में 72 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में कक्षा 10वीं के 29 हजार 239 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इन परीक्षार्थियों में से 54.11 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास कर ली है. यह पिछले साल के परीक्षा परिणाम से 15.10 फीसदी कम है.
रिजल्ट में गिरावट के पीछे ये रहा कारण
बता दें कि कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में गिरावट के दो कारण सामने आए है. पहला कारण प्रमोशन के बाद तबादला और नए शिक्षकों की Joining Process में देरी है. तबादला और नए शिक्षकों की पोस्टिंग की प्रक्रिया सितंबर 2023 तक जारी रही. इसके बाद विधानसभा चुनाव में करीब एक महीने तक शिक्षक चुनाव ट्रेनिंग, मतदान दल और परिणाम में व्यस्त रहे.
नकल में गिरावट आने से भी पड़ा फर्क
दरअसल, साल 2020 में कक्षा 10वीं के 27462 छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था. इनमें से 56.45 फीसदी छात्र पास हुए थे. इसके बाद वर्ष 2021 में 29571 छात्रों ने परीक्षा दी थी. कोरोना के कारण सभी छात्रों को पास कर दिया गया था. इस कारण 2021 में रिजल्ट 100 फीसदी रहा था. वहीं वर्ष 2022 में 32 हजार 624 छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था. इसमें 46.27 फीसदी छात्र ही परीक्षा में पास हुए थे. वहीं 2023 में बढ़कर 69.21 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए. BLO (Booth Level Officer) के रूप में ड्यूटी में व्यस्त रहे. इस कारण से सत्र के शुरुआती 6 महीनों में पढ़ाई प्रभावित रही. इसके साथ ही इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा केंद्र प्रभारी के रूप में दूसरे ब्लॉक के वरिष्ठ शिक्षक को नियुक्त किया गया. इससे नकल में भी कमी आई है... और यही कारण है कि 10वीं के रिजल्ट में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. एक्सीलेंस हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा अंजली ताम्रकार, और उमेश यादव के नाम शामिल हैं.
MP मेरिट लिस्ट में ज़िले के 13 बच्चे शामिल
मध्य प्रदेश के मेरिट सूची में छत्तरपुर जिले के 13 छात्रों ने जगह बनाई है. इसमें 12वीं में जहां 7 छात्र हैं. वहीं, 10वीं में 4 छात्रों ने अपनी जगह पक्की है. इसमें एक्सीलेंस हायर सेकंडरी स्कूल नंबर 1 के बच्चों का दबदबा रहा है. गणित स्ट्रीम में नेहरू हायर सेकंडरी स्कूल महाराजपुर के छात्र अंकित चौबे ने 491 अंक हासिल करके प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं कृति चौरसिया ने 488 अंक पाकर चौथा और हर्षित चौरसिया ने 484 अंक पाकर प्रदेश में आठवां स्थान पाया है. कला स्ट्रीम में एक्सीलेंस स्कूल छतरपुर के छात्र रोहित कुशवाहा ने 480 अंकों के साथ प्रदेश में 7वां स्थान पाया है.
ये भी पढ़ें :
MP Board Result 2024: कभी फीस भरने के नहीं थे पैसे, आज टॉप 3 में आकर 'फाल्गुनी' ने किया नाम रोशन
कॉमर्स स्ट्रीम एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा गरिमा जैन ने 482 अंकों के साथ दूसरा स्थापना पाया है. विज्ञान स्ट्रीम में 10वें स्थान पर दो परीक्षार्थी रहे हैं. 478 अंक पाकर घुवारा की छात्रा रकिता यादव और एक्सीलेंस स्कूल छतरपुर के छात्र लक्कुश पटेल ने जगह बनाने सफलता पाई है. 10वीं की मैरिट में एक्सीलेंस हायर सेकंडरी स्कूल के 4 छात्र प्रदेश की मैरिट में जगह बनाने में सफल हुए हैं. इनमें 490 पाने वाली निकिता चौरसिया और नियति साहू को प्रदेश में पांचवां स्थान मिला है. इसी प्रकार से 489 अंक पाने वाले अजय पटेल को छठवां और 488 अंकों के साथ उत्कर्ष विश्वारी को प्रदेश में 7वां स्थान मिला है.
ये भी पढ़ें :