
Guna, MP Board 10th exam result 2025: एमपी बोर्ड हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आज (6 मई) सुबह 10 बजे एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) 10वीं के नतीजे घोषित किए. इस साल 76.22% परीक्षार्थी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं. सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल 500 में से 500 नंबर लाकर 10वीं बोर्ड परीक्षा में पहला स्थान हासिल की है.
10वीं बोर्ड परीक्षा में गुना के 72.28% स्टूडेंट्स हुए पास
इस बार गुना में कक्षा 10वीं में 72.28% स्टूडेंट्स पास हुए है, जो 2024 के मुकाबले इस बार 16% रिजल्ट में सुधर हुआ है. वहीं प्रदेश की मेरिट लिस्ट में गुना जिले के दो छात्रों ने जगह बनाई है. राघौगढ़ के धाकड़ शैलेन्द्र प्रदेश में आठवीं रैंक प्राप्त किया है, जबकि बमोरी की पूर्णिमा आडवकर को 10 वीं रैंक हासिल हुई है.
मेरिट लिस्ट में गुना के दो छात्रों ने बनाई जगह
राघौगढ़ नवीन मॉडल स्कूल के छात्र शैलेन्द्र धाकड़ को आठवीं रैंक हासिल हुई है. शैलेन्द्र को 493 अंक मिले हैं. उनके 98.6% अंक हैं. वहीं बमोरी के रॉयल पब्लिक स्कूल की छात्रा पूर्णिमा आडवकर को दसवीं रैंक हासिल हुई है. पूर्णिमा को 491 अंक मिले है. उनके 98.2% अंक है.
मजदूरी करते हैं शैलेन्द्र धाकड़ के पिता
गुना में 10वीं की परीक्षा में 8 वीं रैंक करने वाले जिला टॉपर शैलेन्द्र धाकड़ के पिता मनोज धाकड़ एक मजदूर है. शैलेंद्र ने 10वीं की परीक्षा में 493 अंक हासिल किए है. शैलेंद्र ने बताया कि मुझे बहुत खुशी बहुत हो रही है इस रिजल्ट को देखने के बाद. घरवालों और टीचर भी बहुत खुश हैं. मैं रेगुलर 3 से 4 घंटे पढ़ाई करता था और परीक्षा के समय 6 से 7 घंटे समय देता था. नींद पूरी लेता था.
राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने शैलेंद्र धाकड़ को फोन के माध्यम से बधाई दी है.
गुना जिले के 17588 विधार्थी परीक्षा में हुए शामिल
वहीं जिले में कक्षा 10वीं का परिणाम 72.28% रहा, जो पिछले वर्ष के मुकाबले रिजल्ट 16% ज्यादा है. बता दें कि कक्षा 10 की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थी. कुल 17588 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 15056 रेगुलर, 2510 प्राइवेट विद्यार्थी और 22 दिव्यांग स्टूडेंट्स थे.
ये भी पढ़े: MP Board 10th Top 5 List: मध्य प्रदेश में 10वीं के टॉप 5 में कौन? कितने मिले अंक; यहां देखें लिस्ट