
MP Board 10th Result 2025 Top 5 List: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा मंगलवार, 6 मई 2025 को एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaisawal) 10वीं बोर्ड में 1 रैंक हासिल की. प्रज्ञा को 500 में 500 नंबर मिले हैं. वहीं रीवा के आयुष द्विवेदी दूसरे स्थान पर रहें. उन्होंने 500 में 499 अंक हासिल किए, जबकि तीसरे स्थान पर जबलपुर के शैज़ाह फातिमा रहे.
टॉप 3 में ये छात्र शामिल
1 रैंक- प्रज्ञा जायसवाल (सिंगरौली)- 500 नंबर
रैंक 2: आयुष द्विवेदी (रीवा)- 499 नंबर
रैंक 3: शैज़ाह फातिमा (जबलपुर) - 498 नंबर
यहां जेखें पूरी लिस्ट

एमपी 10वीं बोर्ड रिजल्ट में टॉप पांच में 12 स्टूडेंट्स शामिल
रैंक 4: मानसी साहू (सीधी) - 497 नंबर
रैंक 4: सुहानी प्रजापति (उज्जैन)- 497 नंबर
रैंक 4: शिवांशी पांडे (सतना)- 497 नंबर
रैंक 4: अंजलि शर्मा (रीवा)- 497 नंबर
रैंक 5: सुम्बुल खान (सागर)- 496 नंबर
रैंक 5: तरन्नुम रगरेज (दमोह)- 496 नंबर
रैंक 5: अनिमेष वर्मा (रीवा)- 496 नंबर
रैंक 5: अनुराग कुमार साहू (सिंगरौली)- 496 नंबर
रैंक 5: प्राची कौरव (नरसिंगपुर)- 496 नंबर