विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2025

MP Politics: भाजपा नेता डॉ. हितेश वाजपेयी ने कांग्रेस को बताया रावण की सेना, ये बताई वजह

BJP-Congress Political Fight: मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच इन दिनों सियासी पारा चरम पर है. कांग्रेस जहां राज्य में कथित रूप से फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से राज्य सरकार को कुंभकरण की नींद में बता रही है. वहीं, भाजपा कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रहार कर रही है. इस बीच भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस को रावण की सेना बता कर सियासत को और गरमा दिया है.

MP Politics: भाजपा नेता डॉ. हितेश वाजपेयी ने कांग्रेस को बताया रावण की सेना, ये बताई वजह

BJP on Congress Protest: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच जमकर सियासी बाण छोड़े जा रहे हैं. कांग्रेस जहां प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर राज्य सरकार को कुंभकरण की नींद में बता रही है. वहीं, भाजपा कांग्रेस को रावण की सेना बता रही है.

दरअसल, मध्य प्रदेश में चल रहे विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में राज्य सरकार के कुंभकरण की नींद में होने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. इसमें कांग्रेस का एक विधायक कुंभकार बना था और तमाम विधायक उसे जगाने की कोशिश कर रहे थे. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य की सरकार पर जमकर हमले बोले थे और आरोप लगाया था कि सरकार कुंभकरणीय नींद में है. यही कारण है कि घोटालेबाजों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

इसलिए करार दिया रावण की सेना

कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन पर अब भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता और नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हितेश वाजपेयी ने बड़ा हमला बोला है और कांग्रेस को रावण की सेना करार दिया है. वाजपेयी ने अपने बयान में कहा कि वर्तमान में देख रहे हैं कि विधानसभा में रावण की सेना यानी कि उमंग सिंघार की सेना के बाकी लोग कुंभकरण जो उनका साथी है, उसे जागने को कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उनकी सेना राम की सेना यानी भाजपा की मोहन यादव सरकार का मुकाबला नहीं कर पाएगी. 

एआई टूल ग्रोक के सहारे भी साधा निशाना

उन्होंने एआई टूल ग्रोक का जिक्र करते हुए कहा कि आज ग्रोक साहब से पूछ ही लिया कि जब दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब प्रदेश में कितने डकैत सक्रिय थे और आज जब मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं, तब कितने हैं? इस पर जो जवाब आया वह बताता है कि दिग्विजय सिंह के शासनकाल में  100 से ज्यादा डकैत पाले पोसे जा रहे थे. वहीं, आज वर्तमान सरकार में एक भी डकैत नहीं है.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू से मिले सीएम मोहन यादव, गुड़ीपड़वा पर उज्जैन आने का दिया न्योता

इस पर उन्होंने कहा कि इससे कह सकते हैं कि दूध का दूध पानी हो गया कि कांग्रेस में विपक्ष रहते हुए भी रावण की सेना और भाजपा की सरकार राम पथ पर अग्रसर है. गौरतलब है कि राज्य के विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस की ओर से राज्य में कानून व्यवस्था से लेकर अन्य गड़बड़ियों पर रोक न लगा पाने का आरोप भी लगाया है. 

यह भी पढ़ें- BJP क्यों मना रही है इंदौर में पहली बार 'बिहार दिवस' ? सीएम बोले '...हीरे ही हीरे भरे पड़े हैं'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close