
Madhya Pradesh Assembly Monsoon Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (MP Assembly Monsoon Session 2025) का आज यानी 29 जुलाई को दूसरा दिन दिन है. प्रश्नकाल के साथ दूसरी दिन की कार्यवाही शुरू होगी. इसके बाद सदन में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं सत्र आज बी हंगामेदार होने वाला है, क्योंकि विपक्ष ने राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज, देवास के खूबानी में बारिश के दौरान आदिवासियों का घर तोड़ने की कार्रवाई, खराब सड़कों पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है.
मानसून सत्र का दूसरा दिन, इन मद्दों पर सरकार को घेरेगी विपक्ष
इसके अलावा कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने प्रदेश के निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूले (Private schools charge arbitrary fees) जाने का ध्यान आकर्षण लगाया है. वहीं विधायक प्रदीप लारिया ने बुजुर्गों और विधवा पेंशन की (Old age and widow pension) राशि न बढ़ाए जाने को लेकर ध्यान आकर्षण लगाया है.
पेश किया जाएगा अनुपूरक बजट
8 अगस्त 2025 तक चलने वाले इस सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. इस सत्र के दौरान तीन सरकारी विधेयक भी पेश किए जाएंगे. वहीं इस दौरान सदन की कुल 10 बैठकें होंगी. हालांकि शनिवार, 2 अगस्त और रविवार, 3 अगस्त को अवकाश रहेगा.
सत्र के पहले दिन प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर विधानसभा पहुंचे थे कांग्रेस विधायक
बता दें कि सोमवार यानी मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस नेता हाथों में प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने और 13 प्रतिशत होल्ड पदों को अनहोल्ड करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़े: Naga Panchami 2025: रात 12 बजे खुले श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, श्रद्धालु 24 घंटे कर सकेंगे दर्शन
ये भी पढ़े: जुलाई और अगस्त महीने में क्यों होते हैं 31 दिन? इसके पीछे रोमन सीनेट का हाथ, जानें इसका इतिहास