
Madhya Pradesh Assembly Update: विधानसभा चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने संवाददाताओं से कहा कि इजराइल और फिलिस्तीन का युद्ध जारी है. प्रधानमंत्री इजराइल के साथ हैं, जबकि कांग्रेस उन फिलिस्तीनियों के साथ है, जो इजराइल पर हमले कर रहे हैं.
कांग्रेस को घेरा
विजयवर्गीय ने कहा कि मैंने कहा न कि कांग्रेस का हाथ, आतंकवादियों के साथ. उन्होंने कहा कि देश की जनता को भी इस बात की चिंता करते हुए तय करना चाहिए कि कांग्रेस का ध्यान किधर है और यह पार्टी किसका समर्थन कर रही है?
कमलनाथ पर उठाए सवाल
भाजपा महासचिव ने दावा किया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के मध्य प्रदेश के चुनावी दौरों का मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि कांग्रेस ने देशभर में अपनी विश्वसनीयता खो दी है. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका के प्रति राज्य के लोगों को विश्वास नहीं है, क्योंकि पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान दोनों नेताओं द्वारा मतदाताओं से किया गया एक भी वादा कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पूरा नहीं कर सकी थी.
ये भी पढ़ें: MP Election News: Squad Team ने दो कारों से 6 लाख से ज्यादा की नकदी की जब्त, हो सकता था चुनाव में गलत इस्तेमाल
राहुल और प्रियंका गांधी पर दागे सवाल
मंडला की हालिया रैली में शामिल प्रियंका गांधी वाड्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रियंका बड़ी नेता हैं. इसलिए कोई टिप्पणी तो नहीं करूंगा, पर प्रियंका का आंख मारना और राहुल का एकदम मंच पर अपनी बहन को चूमना जनता देख रही है. उनका अपना एक संस्कार और अपनी संस्कृति है, पर ये चीजें भारतीय संस्कृति से मेल नहीं खातीं है.