![Bhopal News: मोतीनगर में 110 दुकानें तोड़ी पर उसी सरकारी जमीन पर टेंट लगाकर अब धड़ल्ले से बेची जा रही है शराब? Bhopal News: मोतीनगर में 110 दुकानें तोड़ी पर उसी सरकारी जमीन पर टेंट लगाकर अब धड़ल्ले से बेची जा रही है शराब?](https://c.ndtvimg.com/2025-02/62apcsv8_motinagar_625x300_13_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Bhopal News: भोपाल के मोतीनगर के सामने सरकारी जमीन पर हाईटेंशन खंबे के नीचे टेंट लगाकर शराब बेची जा रही है. अब सवाल उठ रहे हैं कि इस तरह शराब बेचने की किसने इजाजत दी है. इस जगह पहले ही प्रशासन ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया था.
अतिक्रमण अभियान में करीब 110 दुकानों को तोड़ा गया. इन दुकानों में से एक शराब की दुकान भी मौजूद थी, जिसे जमीदोंज कर दिया था. अतिक्रमण हटने के तीन दिन बाद फिर से उसी जगह टेंट के नीचे शराब की दुकान संचालित हो रही है.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/sn2uesr8_bhopal-shop-demolished_625x300_13_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=632,height=421)
अब घरों को तोड़ने का मिला नोटिस
आरोप है कि मोतीनगर में जिन दुकानों को तोड़ा गया था, उनके मालिकों को अभी कोई मुआवजा नहीं मिला है. वहीं, अब घरों को भी 15 दिन में तोड़ने का नोटिस मिल चुका है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि शराब की दुकान खुल गई है, लेकिन उनकी दुकानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
विस्थापन की कर रहे मांग
लोगों की मांग है कि घर तोड़ने से पहले उन्हें कहीं विस्थापित किया जाए. उनका कहना है कि वो लोग 1972 से यहां रहे रहे हैं. कुछ दिनों में बच्चों की परीक्षाएं हैं. अगर घर टूट जाता है तो सड़कों पर रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा.
क्यों हो रही कार्रवाई?
दरअसल, भोपाल के सुभाष नगर आरओबी की थर्ड लेन के निर्माण और चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए मोती नगर बस्ती के अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. यहां प्रशासन ने 384 मकान और 110 दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरु की है. दुकानों को तो बीते दिनों हटा दिया गया. वहीं, अब घरों को तोड़ने के लिए 15 दिन का नोटिस दिया गया है.
ये भी पढ़ें- CM मोहन की फिनलैंड के राजदूत से मुलाकात! MPT- VReal का करार, MP के इतिहास व संस्कृति का वर्चुअल टूर