विज्ञापन

दर्दनाक! बस स्टैंड पर बेटे का शव रखकर रोती रही बेबस मां, आई थी इलाज कराने, लेकिन हो गई मौत

Chhatarpur Hindi News: यूपी की एक महिला छतरपुर में अपने बेटे का इलाज कराने आई थी, अस्पताल में भर्ती के दौरान उसकी हालत और खराब हो गई. जब वह उसे रेफर कराने किसी और अस्पताल में जा रही थी, तभी उसकी मौत हो गई.

दर्दनाक! बस स्टैंड पर बेटे का शव रखकर रोती रही बेबस मां, आई थी इलाज कराने, लेकिन हो गई मौत

Madhya Pradesh Hindi News: छतरपुर जिले के नौगांव शहर के बस स्टैंड से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक मां अपने बेटे के शव को लिए दो घंटे भीषण गर्मी में बैठी रही. आंखों से बहते आंसू, गोद में बेजान पड़ा उसके जिगर का टुकड़ा और चेहरे पर बेबसी, जिसने भी देखा उसकी आंखें नम हो गईं. टीबी से पीड़ित बेटे का इलाज कराने चौहान अस्पताल आई थी, लेकिन इलाज से पहले ही बेटे की मौत हो गई.

दो दिन पहले इलाज कराने आई थी मां

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थाना पंचमपुर के जगदीशपुर गांव निवासी मीना रैदास (60) ने बताया कि वह अपने बेटे पप्पू रैदास (40) का इलाज कराने सोमवार को डॉ चौहान के. अस्पताल आई थी, लेकिन डॉक्टर साहब नहीं मिले. इस कारण रात भर रुकी रही. इसके बाद दूसरे दिन मंगलवार सुबह डॉक्टर ने पर्चा बनाया और मेडिकल से दवा खरीदकर लाए. तब कंपाउंडर ने इंजेक्शन लगाकर दवाई खिलाने को कहा, लेकिन बेटे की तबीयत और खराब हो गई.

अस्पताल ले जाने को आई मां

उसके बाद डॉक्टर ने रेफर करने के लिए कहा. इसके बाद मां-बेटे को लेकर बस स्टैंड आई. इसी दौरान उसकी मौत गई. बेबस मां के पास शव ले जाने के लिए पैसे नहीं थे, जिस कारण बेटे का शव गोद में रखकर दो घंटे तक बस स्टैंड पर बिलखती रही.

लोगों ने चंदा किया इकट्ठा

बेटे के शव के साथ बैठी महिला को देख बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने चंदा इकट्ठा किया. करीब पांच हजार से अधिक रुपये जुटाए, तब कहीं जाकर बेबस मां अपने बेटे का अंतिम संस्कार करने गांव लौट सकी. यह दृश्य सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव: पत्नी को पाकिस्तान भेज कर दिल्ली में कर ली दूसरी सगाई, पहली ने कराची से इंदौर में पंचायत से लगाई गुहार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close