Morena Blast: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक बार फिर बड़ा धमाका हुआ है. इस विस्फोट में तीन मकान पूरी तरह से धराशाई हो गया. घटना में 2 महिला की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से चार घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया. वहीं मलबे में अभी एक महिला और एक बच्चे के दबे होने की आशंका है. यह घटना मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की कोतवाली थाना इलाके के राठौर कॉलोनी में हुई है.
2 महिलाओं की मौत
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने 2 महिला को मलबे से निकाला. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाने का काम जेसीबी के माध्यम से शुरू कर दिया.
बता दें कि इस धमाके में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल 4 घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. हालांकि धमाका कैसे हुआ, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
धमाके से दहला पूरा क्षेत्र
पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद रात में ही पुलिस का एफएसएल दल मौके पर पहुंच गया था. विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना के बाद पड़ोसियों ने कहा कि विस्फोट कैसे हुआ इसका पता नहीं चल पाया, लेकिन इस धमाके से पूरा क्षेत्र दहल गया था.
संभावना जताई जा रही है कि यह धमाका किसी सिलेंडर ब्लास्ट या पटाखों की वजह से हो सकता है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पहले भी पटाखा गोदाम में विस्फोट से हुई थी 2 लोगों की मौत
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के मुरैना के इस्लामपुरा में पटाखा गोदाम में विस्फोट हो गया था, जिससे एक मकान पूरी तरह से जमीन के अंदर धस गया था और उसके आसपास के तीन मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. वहीं विस्फोट में मकान के मलबे में मां-बेटी दब गई थीं.
ये भी पढ़े: Dhan Kharidi: किसानों के साथ इतना बड़ा धोखा! 21 नहीं 15 क्विंटल धान की हो रही खरीदी