विज्ञापन

मूंग में मिट्टी ! थम जाओ मिलावटखोरों, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में कलेक्टर

Sehore : कलेक्टर का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि वेयरहाउस में मिलावट जैसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मूंग में मिट्टी ! थम जाओ मिलावटखोरों, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में कलेक्टर
मूंग में मिट्टी ! थम जाओ मिलावटखोरों, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में कलेक्टर

MP Samachar : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले से मूंग में मिट्टी मिलाने का मामला सामने आया है. यह मामला भेरूंदा के लाड़कुई गांव का है. जहां एक वेयरहाउस में मजदूर मूंग की बोरियों में मिट्टी मिला रहे थे. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. दरअसल, शासन किसानों से मूंग जैसी फसल खरीदता है और उसे सुरक्षित रखने के लिए वेयरहाउस में रखता है. वेयरहाउस स्टाफ को इसके लिए किराया भी दिया जाता है. लेकिन इस वेयरहाउस में कुछ लोगों ने मूंग की बोरियों में मिट्टी मिला दी. ऐसा करके ये लोग फायदे के लिए मूंग का वजन बढ़ा रहे थे.

वीडियो ने खोली पोल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के सामने आते ही हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मजदूर किस तरह मूंग में मिट्टी मिला रहे हैं. इस मिलावट को देखकर लोग बहुत नाराज हैं. लोगों का कहना है कि यह किसानों की मेहनत के साथ धोखा है. ऐसी मिलावट से भोली-भाली जनता और ग्राहकों को भी नुकसान पहुंचता है.

ये भी पढ़ें : 

दिवाली पर मिलावटखोरी ! उज्जैन में नकली मावे से बन रही मिठाइयां, 300 KG जब्त

क्या बोले कलेक्टर ?

वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. कलेक्टर ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने साफ कहा कि वेयरहाउस में मिलावट जैसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. धांधली करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 

दिवाली की मिठाई न कर दें बीमार ! MP में धड़ल्ले से नकली मावे का हो रहा इस्तेमाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close