विज्ञापन

Monsoon Arrival: MP के 32 जिलों में मानसून एक्टिव... भोपाल-इंदौर समेत 43 जिलों में येलो अलर्ट, आज आगे बढ़ेगा मानसून

Rain in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में अभी 3 सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में आंधी, बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है.

Monsoon Arrival: MP के 32 जिलों में मानसून एक्टिव... भोपाल-इंदौर समेत 43 जिलों में येलो अलर्ट, आज आगे बढ़ेगा मानसून

Monsoon 2024 in MP: मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री (Monsoon 2024) के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. पूरे प्रदेश में बारिश के Rain in Madhya Pradesh) साथ गरज चमक और तेज आंधी देखने को मिल रहा है. अब तक प्रदेश के 32 जिलों में मानसून पहुंच गया है. वहीं 4 दिनों में मानसून पूरे मध्य प्रदेश को कवर कर लेगा. हालांकि सबसे आखिरी में ग्वालियर-चंबल संभाग में पहुंचेगा. इधर, 24 घंटे के अंदर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे प्रदेश में तेज बारिश की आंशका है. बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश में सामान्य से 106% तक बारिश होने का अनुमान है.

बारिश के साथ आंधी और गरज-चमक का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि इंदौर-उज्जैन समेत 16 जिलों में गरज-चमक का अनुमान लगाया है.  नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बुरहानपुर,नर्मदापुरम, खरगोन, बड़वानी,अशोकनगर, गुना, श्योपुरकलां में आकाशीय बिजली गिरने के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

दरअसल, एमपी में अभी 3 सिस्टम- पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance), साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) और ट्रफ लाइन (trough line) एक्टिव है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में आंधी, बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है.

बीते सोमवार को नर्मदापुरम-रतलाम में 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई. इसके अलावा राजधानी भोपाल, छिंदवाड़ा, सागर, ग्वालियर समेत कई जिलों में भी बारिश हुई. अगर मंगलवार, 25 जून की बात करें तो आज भी मध्य प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने वाला है. कहीं आंधी और गरज-चमक देखने को मिलेगा तो कहीं-कहीं बारिश के भी अनुमान हैं. 

आज कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास. मुरैना, शिवपुरी, खंडवा, बुरहानपुर, गुना, श्योपुरकलां, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, निवाड़ी, बैतूल, पांढुर्णा, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना, सीधी, रीवा, मऊगंज, मैहर, सिंगरौली, कटनी, उमरिया, शहडोल, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, मंडला में आंधी और गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि ग्वालियर, हरदा, राजगढ़, नीमच, भिंड, दतिया, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम में मौसम साफ रहेगा.

मध्य प्रदेश में कहां-कहां पहुंचा मानसून

मानसून अब तक मध्य प्रदेश के 32 जिलों में पहुंच चुका है. जिसमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर,विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, देवास, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी और अनूपपुर जिले शामिल हैं. वहीं 12 घंटे के अंदर मानसून प्रदेश के पूर्वी हिस्से के जिलों में पहुंच सकता है.

मध्य प्रदेश में इस साल कितनी बारिश होने की संभावना

मध्य प्रदेश में इस बार समान्य से 106% बारिश होने का अनुमान है. वहीं पिछली बार 82% बारिश हुई थी. हालांकि इस बार मानसून भले ही पांच दिन लेट पहुंचा हो, लेकिन बारिश अच्छी होगी. अगर बात राजधानी भोपाल की करें तो इस बार भोपाल में सामान्य से अधिक बारिश होगी. यहां 4-6 फीसदी अधिक बारिश होने का अनुमान है. बता दें कि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है, लेकिन पीछली बार 30.9 इंच बारिश हुई थी. 

ये भी पढ़े: IND Vs AUS: रोहित शर्मा की तूफानी, फिर बुमराह ने यूं निकाली ट्रेविस हेड की हेकड़ी...सेमीफाइनल में भारत की एंट्री

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Murder : रिटायर्ड फौजी ने पूर्व बैंक कर्मी को ऐसे दी दर्दनाक मौत, लोगों में भयंकर गुस्सा, जांच जारी
Monsoon Arrival: MP के 32 जिलों में मानसून एक्टिव... भोपाल-इंदौर समेत 43 जिलों में येलो अलर्ट, आज आगे बढ़ेगा मानसून
Gwalior Energy Minister Pradyuman Singh Tomar Viral Video Angry woman apologizes touching feet
Next Article
Video : MP के इस मंत्री ने नाराज महिला के पैर छूकर मांगी माफ़ी, फिर अफसरों को लगाई फटकार
Close