
Sidhi Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले की रहने वाली बघेली भाभी, लीला साहू (Leela Sahu) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. प्रेगनेंट होने के बाद भी उन्होंने जनता के सरोकार से जुड़े मुद्दों को उठाना बंद नहीं किया है. इस बार उन्होंने जिले की जर्जर सड़कों का मुद्दा उठाया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो सड़क के बीच खड़ी होकर जिला कलेक्टर से लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और पीएम मोदी तक से सवाल पूंछ रही है.
O sansad @DrRajesh4BJP ji सड़क बनवा देई न pic.twitter.com/6iOWNz7AmR
— Leela sahu (@Leelasahu_mp) July 3, 2025
बदहाल सड़कों पर लीला साहू ने उठाए सवाल
गुरुवार को वायरल हुए वीडियो में लीला साहू ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को संबोधित करते हुए सवाल उठाया कि "आप हाइवे तो खूब बनवा रहे हैं, लेकिन क्या 10 किलोमीटर की सड़क नहीं बनवा सकते?" उन्होंने बताया कि मझौली और रामपुर नैकिन तहसील को जोड़ने वाली यह सड़क लगभग 30 गाँवों के लिए जीवनरेखा है, जो बरसात में दलदल बन जाती है.
पहले भी उठा चुकी हैं मुद्दे
यह पहली बार नहीं है जब बघेली भाभी ने जन समस्याओं को सोशल मीडिया के जरिए उठाया है. इससे पहले भी उन्होंने बदहाल सड़कों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया था, जिसके बाद उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था. हालांकि, सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है. इस मामले पर जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के सीईओ राजीव तिवारी ने बताया कि यह सड़क वन विभाग की सीमा से गुजरती है और इसके लिए वन विभाग की अनुमति जरूरी है.
ये भी पढ़ें :- Weather Alert: भारी बारिश का कहर जारी, SDRF ने रेस्क्यू कर छात्रावास से बाहर निकाला कई लड़कियों को
कौन हैं बघेली भाभी लीला साहू?
सीधी जिले के ग्राम खड्डी की रहने वाली लीला साहू एक सोशल इनफ्लुएंसर हैं, जो बघेली भाषा में जन समस्याओं पर वीडियो बनाती हैं. वह सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय खुलकर रखती हैं और पर्सनल ब्लॉग भी बनाती हैं. रीवा जिले में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर भी लीला साहू ने सरकार और पुलिस पर सवाल खड़े किए थे.