विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2025

खेतों में काम कर रहे थे किसान, पहुंच गया मगरमच्छ...कैमरे में कैद हुआ live रेस्क्यू ऑपरेशन

शिवपुरी में जैसे-जैसे बारिश का मौसम आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे बरसाती पानी के साथ मगरमच्छों का शहर और गांवों में पहुंचना शुरू हो गया है. ये हर साल की कहानी है...ताजा मामला शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के अंतर्गत खोड़ चौकी क्षेत्र के विजयपुर गांव का है.

खेतों में काम कर रहे थे किसान, पहुंच गया मगरमच्छ...कैमरे में कैद हुआ live रेस्क्यू ऑपरेशन

Crocodile in Shivpuri: शिवपुरी में जैसे-जैसे बारिश का मौसम आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे बरसाती पानी के साथ मगरमच्छों का शहर और गांवों में पहुंचना शुरू हो गया है. ये हर साल की कहानी है...ताजा मामला शिवपुरी जिले की  पिछोर तहसील के अंतर्गत खोड़ चौकी क्षेत्र के विजयपुर गांव का है. यहां बारिश के पानी के साथ मगरमच्छ न सिर्फ पहुंचा बल्कि खेत में एक सियार का शिकार भी कर लिया. बाद में सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया.

पहले शांत बैठा था, सियार आया तो सीधा निगल गया

दरअसल गुरुवार को विजयपुर गांव के किसान खेतों की ओर जा रहे थे. तभी उनकी निगाह खेतों में बनी झोपड़ियों के पास मौजूद 6 फीट के मगरमच्छ पर पड़ी. लोगों को लगा कि ये मगरमच्छ गांव के ही पास मौजूद बड़े तालाब का है और भटककर यहां पहुंच गया है. गांव वालों के मुताबिक पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है. मगर इस बार मामला थोड़ा अलग था. मगरमच्छ ने खेतों के पास शांति से बैठा था तभी वहां एक सियार पहुंच गया. जिस पर मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया और उसे अपने जबड़ों में जकड़कर निगल गया.  ये देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए और उन्होंने तुरंत फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. अब चूंकि मगरमच्छ ने हाल ही में शिकार किया था, इस वजह से उसकी गतिविधियां धीमी थीं . इससे रेस्क्यू टीम को उसे पकड़ने में ज्यादा परेशानी तो नहीं आ रही थी लेकिन वजन ज्यादा होने के कारण और उसका बार-बार जबड़े खोलकर अपना गुस्सा दिखाना भारी पड़ रहा था.  हालांकि रेस्क्यू टीम ने जैसे-तैसे लगभग 3 घंटे में इस मगरमच्छ पर काबू पाया. 

छोटे तालाब में डाल देता है डेरा

उसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर सिंध नदी में छोड़ दिया.वैसे शिवपुरी के इस इलाके में बारिश के मौसम में मगरमच्छों की तादाद बढ़ जाती है.  वे ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी पहुंच जाते हैं. कई बार वे गांव के पास मौजूद तालाबों में भी डेरा डाल देते हैं. जिससे ग्रामीणों को हमेशा भय बना रहता है. 
ये भी पढ़ें: Interpol ने MP को दी बधाई; इंटरनेशनल बाघ तस्कर को 5 वर्ष की सजा, स्टेट टाइगर फोर्स भोपाल ने किया ये काम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close