विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2024

नर्मदा के दूषित जल को लेकर मोहन सरकार का बड़ा फैसला, दो साल में नदी में मिलने से रोकेंगे गंदे नालों का पानी

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की विधानसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर हमने निर्णय लिया है. मां नर्मदा के पूरे मार्ग पर जितनी भी अर्बन बॉडी हैं वहां से मां नर्मदा में किसी भी प्रकार की गंदगी न जाए इसे लेकर हम कार्य योजना बना रहे हैं.

नर्मदा के दूषित जल को लेकर मोहन सरकार का बड़ा फैसला, दो साल में नदी में मिलने से रोकेंगे गंदे नालों का पानी
एमपी विधानसभा में उठा नर्मदा जल का मुद्दा

MP Assembly Session: भोपाल (Bhopal) में मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा (MP Assembly) का पहला बजट सत्र चल रहा है. बुधवार को सदन में नर्मदा नदी (Narmada River) के दूषित पानी पर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 18 साल से मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है लेकिन अब तक मां नर्मदा में गंदगी मिल रही है. बीजेपी धर्म की बात करती है लेकिन 18 साल में मां नर्मदा के लिए क्या किया. 

उन्होंने कहा कि शिवराज डुबकी लगा-लगाकर कहते थे कि मां मैं तुम्हें गंदा नहीं होने दूंगा, अब क्या हुआ. कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने भी नर्मदा नदी के अशुद्ध जल का मुद्दा उठाया. जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि नर्मदा नदी में गंदा पानी मिल रहा है. ग्वारीघाट बस्ती से निकलने वाले गंदे पानी को नर्मदा नदी में जाने से रोकने की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें : अबु धाबी में 700 करोड़ की लागत से तैयार हुए मंदिर का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, MP से है खास कनेक्शन

'हम नर्मदा मैया को मां मानते हैं'

विजयवर्गीय ने कहा कि अन्य नालों का भी सर्वे करवाया जा रहा है. हमारी नर्मदा मैया पर बहुत श्रद्धा है. हम नर्मदा मैया को मां मानते हैं. नर्मदा नदी ने गंदे पानी को मिलने से रोकना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने सदन को आश्वासन दिया कि यह तय किया जाएगा कि 2 साल में नर्मदा नदी में प्रदेश के किसी भी हिस्से से गंदा पानी ना मिले.

दो साल में गंदे नालों को नर्मदा में मिलने से रोकेंगे

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की विधानसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर हमने निर्णय लिया है. मां नर्मदा के पूरे मार्ग पर जितनी भी अर्बन बॉडी हैं वहां से मां नर्मदा में किसी भी प्रकार की गंदगी न जाए इसे लेकर हम कार्य योजना बना रहे हैं. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि दो साल से भी कम समय में सरकार किसी भी अर्बन बॉडी से गंदगी को नर्मदा के पानी में मिलने से रोकेगी. 

यह भी पढ़ें : Bulldozer Justice: MP में नहीं थम रहा बुलडोजर से न्याय का दौर, फिर रेप के आरोपी का ध्वस्त किया गया घर

बर्दाश्त नहीं की जाएगी अमर्यादित भाषा

सदन में कांग्रेस विधायक घनघोरिया ने मां नर्मदा के लिए अमर्यादित भाषा का भी इस्तेमाल किया जिस पर बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया और आपत्ति दर्ज कराई. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि इस तरह की अमर्यादित भाषा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कैलाश विजयवर्गीय ने भी कांग्रेस विधायकों को सदन में मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने की सलाह दी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close