विज्ञापन
Story ProgressBack

मोहन कैबिनेट की बैठक आज, बजट सत्र से पहले इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Mohan Yadav Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र बुधवार, 7 फरवरी से शुरू होने वाला है. हालांकि इससे मोहन सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक बुलाई है. इस दौरान कई बड़े प्रस्ताव पर मुहर भी लग सकती है.

Read Time: 2 min
मोहन कैबिनेट की बैठक आज, बजट सत्र से पहले इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Mohan Yadav Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 7 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र (MP Budget Session 2024) से पहले मंगलवार, 6 फरवरी को मोहन कैबिनेट (Mohan Cabinet) बैठक बुलाई गई है. बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी. इस दौरान कई कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी. साथ ही कई प्रस्तावों पर मुहर भी लग सकती है. कैबिनेट की बैठक में लेखानुदान का प्रारूप प्रस्तुत होगा. इसके अलावा सरकार द्वितीय अनुपूरक भी लाई जाएगी.  

12 फरवरी को लेखानुदान पेश करेंगे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

बुधवार, 7 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में सरकार लेखानुदान प्रस्तुत करेगी. इसमें अप्रैल से जुलाई तक विभिन्न योजनाओं के लिए वित्तीय प्रावधान किए जाएंगे. ये एक लाख करोड़ रुपये तक हो सकती है. वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट जुलाई-अगस्त में होने वाले मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में पेश किया जाएगा. बता दें कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) विधानसभा में 12 फरवरी को लेखानुदान पेश करेंगे.

कैबिनेट में पेश किये जाएंगे माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 

कैबिनेट में मध्य प्रदेश माल और सेवा कर संशोधन, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय और मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक भी पेश किए जाएंगे. वहीं किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पावधि कृषि ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराने की योजना को निरंतर रखने पर भी प्रस्ताव पारित हो सकता है. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कुलपति का नाम कुलगुरु करने वाले फैसले पर मुहर और अनुपूरक बजट को मंजूरी दी जा सकती है. 

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: बजट सत्र का आज दूसरा दिन; विधानसभा में गूंजेगा चावल घोटाला, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close