
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) सोमवार देर रात जिले के आलोट विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय ( Dr. Chintamani Malviya) के विधायक प्रतिनिधि कन्हैयालाल धाकड़ का शव सरसी और केरवासा के बीच सड़क किनारे पड़ा मिला. परिजनों की ओर से हत्या की आशंका के आधार पर मामला इसकी जांच के लिए एसपी अमित कुमार ने एसआईटी का गठन कर दिया है.
बेटे को मिली सड़क दुर्घटना की जानकारी
मृतक के बेटे अजय धाकड़ ने मीडिया को बताया कि पिता सोमवार शाम जावरा गए थे. रात को कॉल कर कहा था गेहूं की ट्रॉली भरकर रखना. सुबह रतलाम मंडी चलेंगे. रात 11.10 बजे सूचना मिली कि उनका एक्सीडेंट हो गया है. इसके पहले वह बड़ावदा के किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवनारायण धाकड़ के बर्थडे पार्टी में गांव उपलई में रुके थे.
दो लोगों से हुआ था विवाद
बेटे ने बताया पिता का गांव के दो लोगो से मंदिर की सरकारी खेती की जमीन को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस में भी केस दर्ज कराया था. बेटे ने इसको लेकर हत्या का शक जताया है.
शव सरसी और केरवासा के बीच रोड पर मिला
रतलाम के एसपी अमित कुमार ने बताया कि कन्हैयालाल लाल धाकड़ का शव सरसी और केरवासा के बीच रोड पर मिला था, जिस जगह शव मिला, वहां मिट्टी का ढेर भी था. उनकी बाइक वहीं पर गिरी हुई थी. यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह दुर्घटना भी हो सकती है. मंगलवार सुबह मृतक का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें- गश्त पर निकले जवानों को निशाना बनाकर नक्सिलयों ने किया IED ब्लास्ट, दोनों तरफ से फायरिंग जारी
घटना स्थल पर मंगलवार सुबह डॉग स्क्वाड ने भी पहुंच कर सर्चिंग की. एएसपी राकेश खाखा भी जावरा पहुंचे. एसपी अमित कुमार ने बताया कि घटना की जांच के आदेश देने के साथ ही एसआईटी बना यह एसआईटी सभी पहलुओं की जांच करेगी.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के राजिम में 15 अगस्त को पहली बार पहुंचेगी ट्रेन, स्वागत की तैयारियों में जुटे लोग