विज्ञापन

Naxal Attacks: गश्त पर निकले जवानों को निशाना बनाकर नक्सिलयों ने किया IED ब्लास्ट, दोनों तरफ से फायरिंग जारी

Naxalism: आवापल्ली थाना क्षेत्र के तिमापुर-मुरदण्डा मार्ग पर माओवादियों द्वारा बिछाए गए IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के विस्फोट में सीआरपीएफ 229वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए हैं.

Naxal Attacks: गश्त पर निकले जवानों को निशाना बनाकर नक्सिलयों ने किया IED ब्लास्ट, दोनों तरफ से फायरिंग जारी

IED BLAST: माओवाद प्रभावित बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की खबर सामने आई है. आवापल्ली थाना क्षेत्र के तिमापुर-मुरदण्डा मार्ग पर माओवादियों द्वारा बिछाए गए IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के विस्फोट में सीआरपीएफ 229वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए हैं. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.

RSO ड्यूटी पर निकले थे जवान

जानकारी के अनुसार, CRPF की 229वीं बटालियन की टीम मंगलवार सुबह आवापल्ली–बासागुड़ा मार्ग पर रोड सिक्योरिटी ऑपरेशन (RSO) के लिए निकली थी. इसी दौरान तिमापुर-मुरदण्डा मार्ग के बीच अचानक पूर्व से बिछाए गए IED में जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे दो जवान घायल हो गए.

घायल जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

विस्फोट के बाद घायल जवानों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल बीजापुर भेजा गया है. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, ताकि और किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अन्य IEDs की आशंका को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close