विज्ञापन

एक नर्स के भरोसे अस्पताल, कर्मचारियों की एडवांस में लगी हाजिरी; खामियां देख बिफरे विधायक, दे डाले कड़े निर्देश 

Madhya Pradesh Hindi News: मनगवां अस्पताल के दौरे पर निकले विधायक वहां के हालात देख गुस्सा हो गए. अस्पताल में सिर्फ एक नर्स थी, कर्मचारी नदारद थे और रजिस्टर में एडवांस हाजिरी लगा दी थी.

एक नर्स के भरोसे अस्पताल, कर्मचारियों की एडवांस में लगी हाजिरी; खामियां देख बिफरे विधायक, दे डाले कड़े निर्देश 

Rewa News: रीवा जिले के मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति ने मनगवां के अस्पताल का दौरा किया, वहां उन्हें खामियां ही खामियां नजर आई. कर्मचारियों ने रजिस्टर में आने वाले दिनों की उपस्थिति के रूप हस्तार कर दिए थे. अस्पताल में मरीजों को देखने वाला कोई नहीं था और सिर्फ एक नर्स के हवाले था. यह देख विधायक नाराज हो गए. उन्होंने सीएमएचओ को फोन लगाकर पूरे मामले की जानकारी दी.

विधायक नरेंद्र प्रजापति ने सीएमएचओ को अनुपस्थित स्टॉफ और एडवांस सिग्नेचर बनाने वाले अस्पताल के कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई करने के साथ उचित व्यवस्था बनाने के लिए लिए कहा है.

निरीक्षण करने पहुंचे थे विधायक

विधायक मनगवां नरेंद्र प्रजापति अपने क्षेत्र के अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंच गए, जहां उन्हें कुछ भी ठीक नजर नहीं आया. यह देख विधायक बेहद नाराज हो गए और उन्होंने वहीं से सीएमएचओ को फोन लगाया. तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दे डाले. विधायक जब आयुष्मान आरोग्य केंद्र मनगवां पहुंचे तो उन्हें एक भी डॉक्टर नजर नहीं आया. अस्पताल में एकमात्र नर्स ही नजर आई.

हाजिरी रजिस्टर देख उड़े होश

डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ अस्पताल से नदारद था. फिर विधायक ने हाजिरी रजिस्टर की मांग कर डाली. हाजिरी रजिस्टर देखकर तो विधायक के होश उड़ गए. इसमें उनको अनुपस्थित कर्मचारियों के हस्ताक्षर रजिस्टर में नजर आ रहे थे. हद तो तब हो गई जब आगे की तारीख के हस्ताक्षर भी रजिस्टर में कर्मचारियों ने पहले से ही कर दिए थे.

इसके चलते विधायक बेहद नाराज नजर हो गए और उन्होंने तत्काल ही रीवा के सीएमएचओ संजीव शुक्ला को फोन लगाया और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी करते हुए अस्पताल की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए.

ये भी पढ़ें- भोपाल में बढ़ा प्रॉपर्टी टैक्स, पानी भी हुआ महंगा: नगर निगम ने पेश किया 3611 करोड़ का बजट, जानें शहर को क्या मिला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close