
Bhopal Nagar Nigam Budget 2025: भोपाल नगर निगम का बृहस्पतिवार को बजट पेश हुआ. महापौर मालती राय ने इस बार पिछली बार के मुकाबले 300 करोड़ रुपये ज्यादा यानी 3611 करोड़ और 79 लाख 75 हजार रुपये का बजट पेश किया है. वहीं, इस बार प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) भी बढ़ाया गया है. इसके अलावा अब पानी पीना भी महंगा (Water Tax Increased) हो जाएगा. नगर निगम परिषद में पेश किए निगम के बजट के दौरान सदन में जमकर हंगामा हो गया.
महापौर ने इस बार भोपाल में प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत की वृद्धि की है. वहीं, उपभोक्ता प्रभार जल, सीवेज, ठोस अपशिष्ट में भी 15% की वृद्धि का प्रस्ताव दिया है. टैक्स बढ़ाने से शहर में 3 लाख नल कनेक्शन और 5.62 लाख प्रॉपर्टी टैक्स उपभोक्ता प्रभावित होंगे.

PM आवास के लिए भी दिए रुपये
बजट में पहली बार जोन अध्यक्षों के लिए विकास राशि का आवंटन किया गया. हर जोन को 10 लाख रुपये दिए गए हैं. दीनदयाल परिसर लाल घाटी चौराहे पर 7 करोड़ से नमो वाटिका का निर्माण किया जाएगा. वहीं, 400 करोड़ रुपये पीएम आवास (PM Aawaas) के लिए निर्धारित किए हैं.
यहां जानें बजट में और क्या-क्या
- भोपाल के मुख्य मार्गों पर हेरिटेज प्रवेश द्वार बनाया जाएगा.
- शहर की अपनी विशेष पहचान बनाने के लिए 30 करोड़ का का प्रावधान किया गया.
- गीता भवन निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये
- अमृत-2 योजना (Amrit Yojana) के लिए 75.46 करोड़ रुपये
- अमृत-2 व्यवसायिक प्रसारों के निर्माण के लिए 60 रुपये
- विसर्जन घाटों के निर्माण के लिए 30.2 करोड़ रुपये
- GIS के तहत शहर को बेहतर बनाए रखने के लिए 10 करोड़ रुपये
- मुख्य मार्गों के सौंदर्यकरण के लिए 15 करोड़ रुपये
- पार्कों के विकास के लिए 12 करोड़ रुपये
- नगर निगम के कर्मचारियों के बच्चों को 10वी और 12वीं में मेरिट में आने पर 10 हजार रुपये प्रति छात्र देने का प्रस्ताव

सदन में विपक्ष का हंगामा
सदन में इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई. विपक्ष ने सामाजिक संस्थाओं को अनुदान ओर MIC मेंबर को राशि देने पर जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने कहा कि 300 से ज्यादा संस्थाओं को लाखों करोड़ों रुपये क्यों दिए जा रहे हैं. आरोप लगाया कि सिर्फ बीजेपी को समर्थन करने वाली संस्थाओं को अनुदान राशि दी जाती है. विपक्ष धार्मिक समितियों से लेकर सामाजिक संगठनों को अनुदान राशि देने का विरोध कर रहा है. वहीं, बीजेपी पार्षदों ने विपक्ष के आरोपों पर सबूत मांगे हैं.
ये भी पढ़ें- Indore Nagar Nigam Budget 2025: इंदौर शहर के बजट में राहत ही राहत, न कोई नया कर और न ही किसी कर में हुई बढ़ोतरी