विज्ञापन

Indore: सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पहुंची 'खाकी' और 'काले कोट' की लड़ाई,  यहां जानें तकरार की पूरी वजह

Indore Advocate and Police Fight: इंदौर में बीते दिनों अपने प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया. इसमें टीआई बुरी तरह से घायल हो गए थे. मामले ने अब अधिक तूल पकड़ ली है. आइए आपको इस पूरे मामले के बारे में 10 मुख्य बिंदुओं में जानकारी देते हैं.

Indore: सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पहुंची 'खाकी' और 'काले कोट' की लड़ाई,  यहां जानें तकरार की पूरी वजह
इंदौर में वकीलों और पुलिस के बीच की लड़ाई का पूरा मामला क्या है

Indore Detailed News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में होली के दिन रंग के एक गुब्बारे से शुरू हुआ मामूली विवाद बड़ा हंगामा बन गया है. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने हाईकोर्ट एडवोकेट (High Court Advocate) और उनके परिवार के साथ मारपीट कर उन्हें जबरन हिरासत में लिया, जिसके विरोध में बड़ी संख्या में वकील परदेशीपुरा थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया. इसके बाद हाईकोर्ट चौराहे पर चक्का जाम भी किया गया. जाम के दौरान आसपास से गुजरने वाले लोगों और पुलिस वालों के साथ भी मारपीट की. घटना में टीआई जितेंद्र यादव (TI Jitendra Yadav) घायल हो गए. इसके बाद पूरे प्रदेश के टीआई ने मामले का विरोध जताते हुए अपने सोशल मीडिया डीपी काले कर लिए हैं.

इंदौर में पुलिस और वकीलों के बीच का पूरा मामला

  1. कैसे शुरू हुआ विवाद- होली के दिन परदेशीपुरा स्थित जैन मंदिर पर कुछ बच्चे होली खेल रहे थे. खेल-खेल में उन्होंने गलती से पुलिस के मुखबिर पर रंग का गुब्बारा फेंक दिया, जिसपर मुखबिर भड़क उठा और गाली-गलौच करने लगा. इसपर वकीलों और स्थानीय लोगों ने विरोध किया, तो मुखबिर ने धमकी दी.
  2. FIR ने पकड़ा तूल- इस पूरी घटनाक्रम के बाद कुछ वकीलों पर पुलिस वालों ने एफआईआर दर्ज कर दी. अगले दिन, जिन लोगों के साथ मारपीट की गई, उन्होंने भी वकीलों के खिलाफ शिकायत दर्ज की. 
  3. वकीलों ने किया प्रदर्शन- शहर के वकीलों का आरोप था कि उनके खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज की गई है और उनको फंसाया जा रहा है.
  4. हाईकोर्ट के सामने चक्का जाम- हाई कोर्ट पर चले दो घंटे लंबे चक्का जाम के दौरान वकील काफी उग्र नजर आए. भीड़ ने वहां से गुजरते लोगों के साथ भी मारपीट की. तो वहीं, उस क्षेत्र के टीआई जितेंद्र यादव को भी वकीलों ने दौड़ाकर पीटा.
  5. सोमवार के लिए दी थी धमकी- वकीलों का कहना था कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, तो इसी प्रकार सोमवार को भी धरना प्रदर्शन होगा. 
  6. तैनात रही पुलिस- मारपीट के बाद सोमवार को वकीलों के धरना-प्रदर्शन को लेकर पुलिस सुबह से ही भारी संख्या में तैनात रहीं. आठ थानों की पुलिस बल को एकत्रित किया गया और वाटर कैनन की गाड़ियां भी पुराने एसपी ऑफिस पर तैनात की गई.
  7. शनिवार के बाद अब वकीलों का कहना है कि उनके द्वारा किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. जो बेंच का निर्णय होगा, उसको मान्य किया जाएगा.
  8. हालांकि, अभी भी वकीलों और पुलिस के बीच तनाव कम नहीं हुआ है. सड़क से यह मुद्दा अब सोशल मीडिया तक आ पहुंचा है. 
  9. सोशल मीडिया पर विरोध- घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर काली डीपी लगाई, तो वहीं, वकीलों ने अपने बैंड की डीपी लगाई.
  10. पुलिस वालों ने डीजीपी कैलाश मकवाना से मामले में मिलकर बात करने की बात कही है. मऊगंज से लौटने के बाद सभी टीआई उनसे मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें :- Ambikapur News: अंबिकापुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल का गठन, मंजूषा भगत ने कहा-अब नहीं होगी कोई लापरवाही

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close