Madhya Pradesh Crime News: मां शारदा धाम मैहर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. यहां दस साल की बच्ची से दो लोगों ने दुष्कर्म किया गया है. मां शारदा प्रबंधन समिति में कार्यरत दो कर्मचारियों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता का प्राथमिक इलाज कराया गया जहां से उसे रीवा रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. खबर है कि मैहर थाना क्षेत्र के अंधरा टोला में रहने वाली दस साल की मासूम मां शारदा धाम जा रही थी. नहर के किनारे से निकलते हुए उसे रवि चौधरी नामक युवक ने पकड़ लिया. इसके बाद वह उसे लेकर झाड़ियों के पीछे चला गया. जहां उसने और उसके एक दोस्त ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह सात बजे की है.
इस जघन्नय अपराध की सूचना मिलते ही मैहर एसडीएम सुरेश जाधव, एसडीओपी लोकेश डावर, तहसीलदार जितेन्द्र सिंह पटेल मौके पर पहुंचकर परिजनों को कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
मैहर एसडीओपी लोकेश डावर ने बताया कि सुबह सात बजे लड़की मंदिर की तरफ जा रही थी. इसी बीच आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और नहर के किनारे झाडियों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मामला रजिस्टर्ड कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा ले जाया गया है.