
Rape Case: दिल्ली में ढाई माह तक बंधक रही एक नाबालिग आखिरकार अपने घर पहुंच गई. घर लौटी लड़की ने परिजनों को अपहरण और रेप की खौफनाक कहानी बताई. परिजनों की शिकायत पर रामपुर बघेलान पुलिस ने 25 वर्षीय काजल पटेल को बालिका के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया. वहीं काजल के प्रेमी और दुष्कर्म के आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार, काजल ने पैसा कमाने का लालच देकर नाबालिग को अपने साथ दिल्ली ले जाकर अपने प्रेमी दुर्गेश के हवाले कर दिया और स्वयं गांव लौट आई.
मई माह से लापता थी नाबालिग
पीड़िता के पिता ने बताया कि 14 वर्षीय बेटी 20 मई को दोपहर करीब 2 बजे अचानक लापता हो गई थी. काफी तलाश के बावजूद जब वह नहीं मिली तो 21 मई को रामपुर बघेलान थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जांच में सामने आया कि काजल बालिका को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गई, जहां दुर्गेश ने उसे अपने घर पर बंधक बना लिया और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.
आरोपी के चंगुल से भाग कर लौटी पीड़िता
पीड़िता के पिता के अनुसार, 12 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. फोन पर उनकी बेटी थी, जिसने पूरी घटना बताई और कहा कि वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागकर हरियाणा के गुरुग्राम पहुंच गई है. परिजनों ने दिल्ली में रह रहे रिश्तेदारों की मदद से उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. गुरुवार को वे उसे लेकर सतना लौटे और थाने पहुंचे.
मेडिकल परीक्षण कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कराए, मेडिकल परीक्षण कराया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया. टीआई संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि काजल ने नाबालिग को दिल्ली ले जाकर अपने प्रेमी दुर्गेश के पास छोड़ा था. दुर्गेश की तलाश जारी है. परिजनों ने बताया कि बेटी अभी भी बेहद डरी और सहमी हुई है. दिल्ली में बिताए दिनों को याद कर वह रोने लगती है.
यह भी पढ़ें : CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : Mahtari Vandan Yojana से जुड़ेंगी नियद नेल्लानार गांवों की महिलाएं, शुरू हो गए आवेदन, जानिए क्या हैं नियम?
यह भी पढ़ें : Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर 3000 से ज्यादा मंदिरों में श्रीकृष्ण पर्व, पूरा MP ऐसे होगा कृष्णमय