मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. किशोरी को ले जाने वाले नाबालिग आरोपी को लड़की के परिजनों ने पकड़कर रस्सी से बांध दिया, फिर निर्वस्त्र कर डेढ़ किमी (1.5 KM) तक जुलूस निकाला. घटना का वीडियो वायरल होने पर शुक्रवार को हड़कंप मच गया और फिर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी.
क्या है मामला
मक्सी रोड स्थित पंवासा निवासी नाबालिग लड़के का क्षेत्र की ही अपनी ही उम्र की लड़की से प्रेम-प्रसंग हो गया. प्रेम में ही दोनों लगभग तीन महीने पहले घर छोड़कर चले गए थे, लेकिन पकड़े गए और बाद में थाने में पेश किया गया. लड़के के अनुसार, मामले में उसे जेल ओर लड़की को सुधार गृह भेज दिया था. एक महीने बाद जेल से छूटने के बाद लड़का अपाहिज मां के साथ देवास में मौसी के घर रहने चला गया.
इस दौरान गुरुवार को मां की तबीयत बिगड़ गई. नाबालिग लड़का इलाज के लिए पैसे जुटाने एक दोस्त से मिलने श्री सिंथेटिक्स क्षेत्र में गया था. आरोप है कि इसी दौरान लड़की के परिजनों ने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा, कपड़े फाड़ दिए और रस्सी से बांधकर डेढ़ किमी दूर पंवासा थाने ले गए.
पुलिस से लगाई गुहार
पीड़ित ने बताया जब वह जेल में था, तब लड़की के परिजनों ने उसके घर में तोड़फोड़ भी की थी. उसका कहना है कि गुरुवार को भोला बैरागी, सीमा बैरागी ,राहुल बैरागी, रुद्राक्ष बैरागी और विष्णु बैरागी ने पकड़ लिया और जमकर पीटा. इस दौरान कपड़े उतारकर हाथ भी बांध दिए और शंकरपुर से पंवासा थाने तक निर्वस्त्र कर घुमाया और उज्जैन नहीं आने पर हत्या करने की धमकी दी.
पीड़ित लड़के का कहना है कि उसने मदद की गुहार लगाई, लेकिन डर के कारण कोई आगे नहीं आया. वह शुक्रवार को अपनी अपाहिज मां के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गया.
चार आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल एसपी अलोक शर्मा ने बताया कि चार लोगों ने 16 वर्षीय नाबलिग को निर्वस्त्र कर घुमाया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो सामने आने के बाद थाना पंवासा में एफआईआर दर्ज कर चारों को हिरासत में ले लिया है. वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.