विज्ञापन

... तो महंगा हो जाएगा दूध, दुग्ध उत्पादकों के फैसले से बढ़ सकती है उपभोक्ताओं की परेशानी, जानें कितनी होगी वृद्धि

Ratlam Milk Producer: दूध के दामों में वृद्धि की संभावना है. दुग्ध उत्पादकों ने दूध विक्रेताओं को अब भाव बढ़ाकर दूध बेचने का फैसला किया है, जिसका असर अब बाजार में दूध के दामों पर पड़ सकता है.

... तो महंगा हो जाएगा दूध, दुग्ध उत्पादकों के फैसले से बढ़ सकती है उपभोक्ताओं की परेशानी, जानें कितनी होगी वृद्धि

Milk Price in Madhya Pradesh: रतलाम में दूध के भाव में एक बार फिर उबाल आने वाला है. दुग्ध उत्पादक और वितरकों में भाव को लेकर ठन गई है. दुग्ध उत्पादकों ने चेतावनी दी है कि अगर दूध के दाम में इजाफा नहीं किया तो वह सप्लाई बंद कर देगें. दरअसल, रतलाम क्षेत्र के दूध उत्पादक और किसानों की बैठक हुई, जहां किसानों ने 5 रुपये प्रति लीटर दूध के भाव बढ़ाने का निर्णय लिया. बैठक में रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के करीब 20 से अधिक गांव के दूध उत्पादक शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया है कि 1 मार्च से दूध 55 रुपये प्रति लीटर दूध विक्रेताओं को देंगे.

बैठक में किसान और मवेशी पालकों ने निर्णय लिया कि अगर दूध के दाम बढ़ाने की मांग नहीं मानी जाती है तो दुग्ध उत्पादक किसान हड़ताल करेंगे.

अब एक मार्च से रुपये बढ़ाने का ले लिया फैसला

दूध उत्पादक बाबूलाल चौधरी ने बताया कि पूर्व में भी दूध के भाव बढ़ाने को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी. डेयरी एवं दूध वितरक संघ ने गर्मी में चार रूपये बढ़ाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक रुपये नहीं बढ़े. अब निर्णय लिया है कि 1 मार्च से दूध के दामों में 5 रुपये की वृद्धि करेंगे.

दूध की सप्लाई कर देंगे बंद

अगर दूध वितरक एवं डेयरी वाले हमारे भाव को स्वीकार नहीं करते हैं तो हम इन्हें दूध की सप्लाई बंद कर देंगे. चौधरी ने कहा गया कि हम इसके बावजूद लोगों को परेशानी नहीं होने देंगे. प्रत्येक गांव से किसान दूध लेकर शहर पहुंचेगें और जनता को सीधे अच्छी गुणवत्ता का दूध कम दाम में उपलब्ध कराएगें.

ये भी पढ़ें- Exclusive: TI मुझे झूठे केस में फंसा रहे हैं... और थाना के अंदर युवक ने खुद को लगा दी आग, मचा हड़कंप

वर्तमान में क्या हैं दाम

वर्तमान में उत्पादक दूध को 51 से 52 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से विक्रेताओं को दे रहे हैं, जो बाजार में 55 से 60 रुपये प्रति लीटर के भाव में बिक रहा है. दुग्ध उत्पादकों की मांग के अनुसार, भाव 60 रुपये प्रति लीटर होता है तो आम जनता को भी महंगाई का झटका लगेगा और दूध के दाम 65 रुपये प्रति लीटर तक हो सकते हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close