विज्ञापन

Sanchi Milk Price Hike: एमपी में 2 रुपए महंगा हुआ दूध, सांची दुग्ध संघ ने बढ़ाई कीमत, 15 जुलाई से लागू हुईं नई दरें

Sanchi Milk Price: सांची दूग्ध संघ द्वारा दूध की बढ़ाई गई कीमतें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन लागू होंगे. संघ  के मुताबिक प्रति लीटर 2 रुपए में वृद्धि से अब चाय स्पेशल सांची दूध 50 रुपए की बजाय 52 रुपए में मिलेंगे, जबकि टोंड मिल्क की कीमत 52 से बढ़ाकर 54 कर दिया गया है. वहीं, फुल क्रीक दूध की कीमत 64 से बढ़कर 66 रुपए हो गईं हैं.

Sanchi Milk Price Hike: एमपी में 2 रुपए महंगा हुआ दूध, सांची दुग्ध संघ ने बढ़ाई कीमत, 15 जुलाई से लागू हुईं नई दरें

Milk Price Hike: मध्य प्रदेश में सांची दुग्ध संघ ने सांची दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपए की बढोत्तरी की घोषणा की है. दूध की कीमतों में वृद्धि की नई दरे गत 15 जुलाई से लागू हो गई हैं. राजधानी भोपाल में भी सांची दूध की कीमतों में वृद्धि लागू होंगी, जबकि इंदौर के लिए भी संघ ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

सांची दूग्ध संघ द्वारा दूध की बढ़ाई गई कीमतें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन लागू होंगे. संघ  के मुताबिक प्रति लीटर 2 रुपए में वृद्धि से अब चाय स्पेशल सांची दूध 50 रुपए की बजाय 52 रुपए में मिलेंगे, जबकि टोंड मिल्क की कीमत 52 से बढ़ाकर 54 कर दिया गया है. वहीं, फुल क्रीक दूध की कीमत 64 से बढ़कर 66 रुपए हो गईं हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Kitty Party से शुरू हुआ था करोड़ों की ठगी का खेल, कथित समाजसेवी महिला का चौकाने वाला सच आया सामने
Sanchi Milk Price Hike: एमपी में 2 रुपए महंगा हुआ दूध, सांची दुग्ध संघ ने बढ़ाई कीमत, 15 जुलाई से लागू हुईं नई दरें
Neemuch Accident Horrific road accident three including police driver killed 5 injured
Next Article
Neemuch Accident: नीमच में भीषण सड़क हादसा, पुलिस ड्राइवर समेत तीन की मौत; 5 घायल
Close
;