
मऊगंज तहसीलदार वीरेंद्र पटेल का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार से ही तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो में पटेल किसानों को गालियां देते और कॉलर पकड़कर अभद्रता और झूमाझटकी करते साफ दिखाई दिए. वीडियो संज्ञान में आते ही इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और तत्काल कठोर कार्रवाई की.

किसानों की कॉलर पकड़ने वाले तहसीलदार के खिलाफ बड़ा एक्शन, आरोपी का असली चेहरा हुआ बेनकाब
Photo Credit: vimlesh Dwivedi
मऊगंज कलेक्टर संजय जैन के प्रस्ताव पर रीवा संभागायुक्त बीएस जामोद ने पटेल को निलंबित कर दिया. निलंबन के बाद तहसीलदार को मऊगंज कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया. आदेश जारी करते हुए कमिश्नर ने लिखा –
यह भी पढ़ें- झांसी-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, मची अफरा-तफरी, यात्रियों की शिकायत सुनने न GRP और न मिला RPF का स्टॉफ
टैक्स के पैसों से तनख्वाह लेने वाले तहसीलदार ने किसानों के साथ जिस तरह गाली-गलौज और हाथापाई की, उसने अफसरशाही की असंवेदनशीलता को उजागर कर दिया है. न्याय दिलाने पहुंचे अधिकारी खुद विवादों के केंद्र बन गए.
यह भी पढ़ें- राहुल और प्रियंका गांधी पर दिए बयान का विरोध, धार में कांग्रेस ने फूंका विजयवर्गीय का पुतला