विज्ञापन

झांसी-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, मची अफरा-तफरी, यात्रियों की शिकायत सुनने न GRP और न मिला RPF का स्टॉफ 

MP News: मध्य प्रदेश में ग्वालियर के नजदीक झांसी-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन पर  पथराव की घटना हुई है. इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. 

झांसी-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, मची अफरा-तफरी, यात्रियों की शिकायत सुनने न GRP और न मिला RPF का स्टॉफ 

Madhya Pradesh News: झांसी - आगरा ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं. अब झांसी-इटावा एक्सप्रेस पर डबरा स्टेशन से आगे अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. गार्ड के पास स्थित जनरल कोच की खिड़की पर पत्थर आकर लगा. गनीमत रही कि खिड़की का शीशा  नहीं टूटा और न ही किसी  यात्री को चोट लगी लेकिन इस पत्थरबाजी से यात्री भयभीत बहुत हो गए. 

पत्थरों की बरसात शुरू हो गई

यात्रियों ने बताया कि ट्रेन जैसे ही सब्र स्टेशन से थोड़ी आगे निकली अचानक बाहर से पत्थरों की बरसात शुरू हो गई. इनमें से एक पत्थर जनरल कोच की खिड़की पर  तेजी से आया लेकिन गनीमत रही खिड़की के भीतर नहीं आया नहीं आया. वहां बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो सकते थे. यात्रियों का कहना है कि घटना के वक्त सभी सहम गए और. कोच में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

शिकायत दर्ज करने के लिए नहीं मिला स्टाफ

झांसी नगर निगम में अधीक्षक पद पर कार्यरत देवेंद्र कुमार, जो इसी ट्रेन से झांसी से इटावा जा रहे थे, उन्होंने बताया कि उन्होंने शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन मौके पर न तो जीआरपी और न ही आरपीएफ का स्टॉफ  मौजूद मिला. यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं. यात्रियों ने मांग की है कि इस रूट पर सुरक्षा गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

ये भी पढ़ें चंडी माता के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं की नाव बाणसागर जलाशय में फंसी, 12 लोगों का सकुशल रेस्क्यू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close