विज्ञापन

MP: बीजेपी के विधायक पर मामला दर्ज, प्रभारी मंत्री बोले- जांच के बाद कार्रवाई होगी, जानें पूरा मामला

MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पर मऊगंज की खटखरी थाना शाहपुर में मामला दर्ज हो गया है. इन्हें अस्थाई जेल रीवा के सामुदायिक भवन में रखा गया है. अब तक प्रशासन ने उनके गिरफ्तारी की बात छिपाई थी. 

MP: बीजेपी के विधायक पर मामला दर्ज, प्रभारी मंत्री बोले- जांच के बाद कार्रवाई होगी, जानें पूरा मामला

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मऊगंज बीजेपी के विधायक प्रदीप पटेल के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके सामुदायिक भवन की अस्थाई जेल में रखा है. देवरा खटखरी में हुई घटना के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ ये एक्शन 19 तारीख को ही ले लिया था. लेकिन उनकी गिरफ्तारी का खुलासा पुलिस नहीं कर रही थी. अब पुलिस ने खुद इसका खुलासा किया है. विधायक के खिलाफ धारा 126,135,170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. मऊगंज के प्रभारी मंत्री लखन पटेल उनसे मिलने के लिए पहुंचे. 

जांच के बाद कार्रवाई होगी

करीब 3 घंटे से ज्यादा का वक्त प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने रीवा के सामुदायिक भवन में प्रदीप पटेल के साथ बिताया.  सामुदायिक भवन जाते-जाते प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों  के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर विधायक नाराज हैं. प्रभारी मंत्री का कहना था कि अगर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं, तो जांच के बाद कार्रवाई होगी. 

ये भी पढ़ें 

ये है मामला 

बीते 19 नवम्बर को मऊगंज जिले के देवरा महादेवन मंदिर परिसर में तीन दिन से अतिक्रमण को हटाने को लेकर अनशन चल रहा था.जैसे ही विधायक प्रदीप पटेल झारखंड से वापस अपने विधानसभा क्षेत्र के आंदोलन स्थल में पहुंचे, भीड़ उग्र हो गई. इस दौरान दीवार तोड़ने के लिए जेसीबी बुला ली गई.विधायक के साथ अतिक्रमणकारी दीवार को गिराने पहुंच गए. जेसीबी से दीवार को ढहाने का प्रयास भी किया गया. लेकिन दूसरे पक्ष ने पत्थर मारने शुरू कर दिए. कुछ देर के लिए अफरा-तफ़री का माहौल बन गया. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने विधायक को सुरक्षित वहां से निकाला और स्थिति को काबू में किया. तब से विधायक को पुलिस ने सामुदायिक भवन रीवा में रखा है. प्रभारी मंत्री लखन पटेल  ने पत्रकारों से कहा कि सब कुछ सामान्य है. अतिक्रमण को लेकर विधायक नाराज हैं. हमने साथ में बैठ कर बात की और चने खाए. कुछ सवालों पर प्रभारी मंत्री ने कहा उनका व्यक्तिगत मामला है. चर्चा बेहतर रही है. 

ये भी पढ़ें राम-सीता का विवाह: जनकपुर में बंटेगा महाकाल का लड्डू प्रसाद, 1 लाख से ज्यादा पैकेट्स CM आज करेंगे रवाना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close