Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मऊगंज से एक बड़ी खबर है. जिले में एक युवक के अपहरण के बाद बवाल मच गया है. परिजनों का आरोप है कि पंकज सोनी नामक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते मोलई प्रजापति का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया. इसके विरोध में आक्रोशित परिजनों ने हाईवे को दोनों तरफ से जाम कर दिया है.
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए, लेकिन हालात तनावपूर्ण ऱहे. वहीं प्रदर्शनकारी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के ऊपर पत्थर फेंकने का प्रयास भी किया गया. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया.
मऊगंज में शनिवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पटेहरा गांव के मोलई प्रजापति को गांव के ही पंकज सोनी ने फायरिंग करते हुए अगवा कर लिया.परिजनों ने जब इसकी खबर सुनी तो गुस्से में हाईवे पर उतर आए और दोनों ओर से रास्ता जाम कर दिया, जिससे करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया.सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीओपी सची पाठक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में करने की कोशिश की, लेकिन परिजन अब भी आरोपी की गिरफ्तारी और मोलई की सुरक्षित बरामदगी की मांग पर अड़े रहे.
वाहन में तोड़फोड़
घटना के दौरान एक वाहन में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की कोशिश भी की गई, हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से हालात और बिगड़ने से रोक लिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है,मोलई प्रजापति का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित है और हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं फिलहाल पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. अगवा किए गए मोलई प्रजापति की तलाश तेज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें अनूपपुर में न्यायाधीश के घर पर बदमाशों ने किया हमला, जान से मारने की भी दी धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR