विज्ञापन

तुझे पीस-पीस काट दूंगा... सरपंच पति को खनन माफिया ने दी धमकी, Video Viral होते ही हुआ कड़ा एक्शन 

MP Crime News: मध्य प्रदेश के मऊगंज में खनन माफिया ने सरपंच पति को पीस-पीस काटने की धमकी दी. इस मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

तुझे पीस-पीस काट दूंगा... सरपंच पति को खनन माफिया ने दी धमकी, Video Viral होते ही हुआ कड़ा एक्शन 

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गोपला गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. जहां अवैध पटिया पत्थर खदान के खिलाफ शिकायत करना सरपंच पति विजेंद्र कुमार पटेल को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में खनन माफिया सुशील कुमार पटेल खुलेआम उन्हें जान से मारने और "पीस-पीस काटने" की धमकी देता नजर आ रहा है. 

NDTV ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था.जिसके बाद कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ हनुमना थाने में मामला दर्ज कर लिया है. इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है. 

ये भी पढ़ें 

यह था पूरा मामला 

मामला 26 फरवरी का है, जब गोपला गांव में अवैध रूप से पटिया पत्थर की खदान संचालित होने की शिकायत सरपंच पति ने तहसीलदार, एसडीएम और खनिज अधिकारी से की थी. शिकायत के बाद आरआई और पटवारी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर चार ट्रक पटिया पत्थर जब्त कर ग्राम पंचायत सरपंच फूलवती पटेल के सुपुर्द किए.

इसी दौरान खनन माफिया सुशील पटेल ने न सिर्फ सरपंच पति बल्कि पंचों और ग्रामीणों को भी जान से मारने की धमकी दी, लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें Budget 2025-26: छत्तीसगढ़ में आज पेश होगा बजट, वित्त मंत्री का बड़ा बयान आया सामने, कहा...

हुई कार्रवाई

घटना के बाद सरपंच फूलवती पटेल अपने पति और ग्रामीणों के साथ हनुमना थाने पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2),296,351(2), आर्म्स एक्ट 3(5) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. 

ये भी पढ़ें आज ED दफ्तर का घेराव करेगी कांग्रेस, प्रदेश भर के हजारों कार्यकर्ताओं ने जंगी प्रदर्शन की तैयारी की

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close