विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2025

Congress Protest:  आज ED दफ्तर का घेराव करेगी कांग्रेस, प्रदेश भर के हजारों कार्यकर्ताओं ने जंगी प्रदर्शन की तैयारी की 

CG Political News: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन है. प्रदेशभर के हजारों कार्यकर्ता आज राजधानी रायपुर में ED दफ्तर का घेराव करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी जानकारी दी है. 

Congress Protest:  आज ED दफ्तर का घेराव करेगी कांग्रेस, प्रदेश भर के हजारों कार्यकर्ताओं ने जंगी प्रदर्शन की तैयारी की 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ईडी ने कांग्रेस के सुकमा जिला कार्यालय के निर्माण के संबंध में जानकारी मांगी थी. ईडी को जानकारी देने गए प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को ईडी ने पूछताछ के लिए 9 घंटे तक बैठाया था. इसके बाद कांग्रेस में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. ऐसे में आज 3 मार्च सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर घेरने की योजना बनाई है. हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता ईडी के दफ्तर का घेराव कर जंगी प्रदर्शन करेंगे. 

कांग्रेस ने लगाए ये आरोप

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ईडी को जानकारी देने गये प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को ईडी ने जबरिया 9 घंटे रोके रखा. ईडी की कार्यप्रणाली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. ईडी अपनी जांच करे, कांग्रेस उसमें पूरा सहयोग करेगी लेकिन यदि ईडी जबरिया कांग्रेस नेताओं से दुर्व्यवहार करेगी तो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें 

बैज ने आरोप लगाते हुए कहा कि

ईडी भारतीय जनता पार्टी के एजेंट की तरह काम कर रही है. भाजपा राज्य में विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है. ईडी के अधिकारी भी अपने शासकीय कर्मचारी होने की मर्यादा को भूलकर भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है. कांग्रेस इसका विरोध करती है और ईडी के कार्यप्रणाली के विरोध में कांग्रेस सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी दफ्तर का घेराव करेगी.

ये भी पढ़ें Budget 2025-26: छत्तीसगढ़ में आज पेश होगा बजट, वित्त मंत्री का बड़ा बयान आया सामने, कहा...

भाजपा के भी खर्चों की पड़ताल करे ED

कांग्रेस ने मांग की है कि सिर्फ कांग्रेस का ही क्यों वह भाजपा के भी खर्चों की पड़ताल करे? ईडी में साहस है तो वह भाजपा के 150 करोड़ रुपए की लागत से बने भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे को बनाने का रुपया कहां से आया इसकी जांच करे? कुशाभाऊ ठाकरे परिसर फाईव स्टार होटल की तर्ज पर बनाया गया है. रायपुर में ही भाजपा के कार्यालय एकात्म परिसर की जमीन राजनैतिक दल के कार्यालय के लिए भाजपा ने 1 रुपए में हासिल की थी. एकात्म परिसर को व्यवसायिक काम्प्लेक्स में तब्दील कर दिया गया जहां से 1.5 करोड़ रुपया किराया भाजपा वसूलती है ईडी उसकी जांच करेगी?

ये भी पढ़ें राम कथा में बोले SP- प्रशासन का हनुमान बनकर आया हूं, सुधर जाओ... रावण नहीं माना तो जली थी लंका


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close