Content Credit- Ambu Sharma

नन्हें शावकों को ट्रेनिंग देती दिखाई दी PTR की फेमस बाघिन


मध्य प्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों बाघों से गुलजार है. 


यहां देश के कोने-कोने से सैलानी बाघों का दीदार करने के लिए आ रहे हैं . 


सैलानियों को लगातार दिख रहे बाघों की वजह से पन्ना टाइगर रिजर्व फोटोग्राफर और सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा है. 


यहां आने वाले पर्यटक प्रतिदिन बाघों की अटखेलियां देख रोमांचित हो रहे हैं.


पिपरा टोला के पास अपने दो शावको को जंगल की बारीकियां सिखाती PTR की फेमस बाघिन-141 दिखाई दी. 


पर्यटकों ने  इसका रोमांचित वीडियो बनाया. 


बाघिन व शावकों के काफी नजदीक आने से सैलानियों के पसीने भी छूटने लगे. 

और कहानियाँ देखें

यहां स्थित है पांच हजार साल पुराना अद्भूत मंदिर, जानें शिवलिंग के रहस्य

Click Here